इस्लामाबाद | पाकिस्तान में आतंकी हिंसा की नई और भयावह तस्वीर सामने आई है। बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने मंगलवार को जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक करने का सनसनीखेज दावा किया है। संगठन के मुताबिक, उन्होंने 120 यात्रियों को बंधक बना लिया है और 6 पाकिस्तानी सैनिकों की हत्या कर दी है। BLA ने चेतावनी दी है कि अगर सेना ने किसी भी तरह की जवाबी कार्रवाई की, तो बंधकों की हत्या कर दी जाएगी।
आतंक की गिरफ्त में ट्रेन, यात्रियों की जान दांव पर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ट्रेन में कुल 500 यात्री सवार थे। BLA के हमले में ट्रेन का ड्राइवर भी घायल हुआ है, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। सुरक्षा एजेंसियां इस संकट से निपटने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन BLA के बयान ने पाकिस्तान की सरकार और सेना को असमंजस में डाल दिया है।
BLA ने इस हमले को पूरी रणनीति के तहत अंजाम दिया। उन्होंने माशकाफ, धादर और बोलान में इस ऑपरेशन की योजना बनाई और रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया, जिससे जाफर एक्सप्रेस को जबरन रोकना पड़ा। इसके बाद आतंकियों ने ट्रेन पर कब्जा कर यात्रियों को बंधक बना लिया।
बलूचिस्तान: संघर्ष, आक्रोश और बगावत की ज़मीन
बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे अशांत क्षेत्र है, जहां दशकों से आजादी की मांग उठ रही है। BLA जैसे संगठन पाकिस्तान सरकार और सेना पर यह आरोप लगाते हैं कि वे बलूचिस्तान के संसाधनों का शोषण कर रहे हैं और स्थानीय लोगों को उनके अधिकारों से वंचित कर रहे हैं।
बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी की जड़ें 1970 के दशक में बनीं, लेकिन 21वीं सदी में इस संगठन की ताकत बढ़ी है। पाकिस्तान सरकार ने इसे 2007 में आतंकी संगठन घोषित कर दिया, लेकिन BLA की गतिविधियां लगातार तेज़ होती जा रही हैं।
पाकिस्तान में आतंकवाद का अड्डा, दुनिया में दूसरा सबसे प्रभावित देश!
पाकिस्तान आतंकवाद का गढ़ बन चुका है। सिडनी स्थित इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस द्वारा जारी ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स (GTI) 2025 के अनुसार, पाकिस्तान दुनिया में आतंकवाद से प्रभावित दूसरा सबसे बड़ा देश है। रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान इलाके सबसे ज्यादा आतंक की चपेट में हैं। देश में होने वाली 90% आतंकी घटनाएं इन्हीं इलाकों में होती हैं।
क्या पाकिस्तान अपने ही जाल में फंस गया?
यह कोई छिपी बात नहीं है कि पाकिस्तान ने दशकों तक आतंकवाद को बढ़ावा दिया और इसे एक रणनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल किया। लेकिन अब वही आतंकवाद उसकी बर्बादी की सबसे बड़ी वजह बन चुका है। पाकिस्तान ने कभी भारत के खिलाफ आतंकियों को पनाह दी, लेकिन अब वही आतंकी उसकी जड़ों को खोखला कर रहे हैं।
BLA का हमला सिर्फ पाकिस्तान के लिए ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक खतरे की घंटी है। पाकिस्तान को अपनी नीतियों पर पुनर्विचार करना होगा, नहीं तो यह देश जल्द ही एक असफल राष्ट्र बनने की ओर बढ़ सकता है। सवाल यह उठता है कि क्या पाकिस्तान अपने ही बोए आतंक के बीज का फल खा रहा है?

More Stories
वडोदरा के समता में धराशायी हुआ 35 साल पुराना सूर्य किरण अपार्टमेंट!
अमेरिका में उठी बगावत की लहर ; सड़कों पर गूंजा जनसैलाब
जम्मू-कश्मीर में आसमानी आफ़त: रामबन में बादल फटने से तबाही, कई गांव मलबे में समाए