15-04-2023, Saturday
प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा को सुरक्षित निकाला गया
रैली में भाषण दे रहे थे PM किशिदा
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की रैली में धमाका होने की खबर है। जापान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, PM किशिदा वाकायामा शहर में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे थे। धमाके की आवाज सुनते ही उन्हें वहां से सुरक्षित जगह पर ले जाया गया।
रिपोर्ट के मुताबिक, उन पर स्मोक या पाइप बम फेंका गया। घटना का एक भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें लोगों को भागते हुए देखा जा सकता है।PM किशिदा को बचा लिया गया है।
More Stories
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
’शायद भारत में किसी और की सरकार बनाना चाहते थे’, अमेरिकी फंडिंग पर ट्रंप का बड़ा बयान
अमेरिका में बाढ़ और बर्फीली हवाओं का कहर: 6 राज्यों में तबाही, 14 की मौत और माइनस 60 डिग्री तापमान