15-04-2023, Saturday
प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा को सुरक्षित निकाला गया
रैली में भाषण दे रहे थे PM किशिदा
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की रैली में धमाका होने की खबर है। जापान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, PM किशिदा वाकायामा शहर में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे थे। धमाके की आवाज सुनते ही उन्हें वहां से सुरक्षित जगह पर ले जाया गया।
रिपोर्ट के मुताबिक, उन पर स्मोक या पाइप बम फेंका गया। घटना का एक भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें लोगों को भागते हुए देखा जा सकता है।PM किशिदा को बचा लिया गया है।
More Stories
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
इस पति ने अपनी ही पत्नी का करावाया था 72 पुरुषों से रेप, घिनौने मामले की पूरी दास्तान
अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसीं भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स, वापसी में और देरी