गुजरात के अलग-अलग शहर जिलों में पुरुषोत्तम रुपाला का विरोध जोर पकड़ता जा रहा है, जिसका सामना अन्य नेताओं को भी करना पड़ रहा है।
गुजरात के कच्छ में फिर एक बार लोकसभा के प्रत्याशी और हाल के सांसद विनोद चावड़ा को विरोध का सामना करना पड़ा है। रूपाला के विवादित निवेदन से विनोद चावड़ा के चुनाव प्रचार के वक्त क्षत्रिय समाज के लोगों ने अंतरजाल गांव में रूपाला हाय हाय के सूत्रोच्चार के साथ नारेबाजी की। कच्छ के सांसद विनोद चावड़ा अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय माने जाते हैं लेकिन जिस तरह के विरोध का सामना पुरुषोत्तम रुपाला की वजह से उन्हें करना पड़ रहा है उससे चुनाव प्रचार छोड़कर उन्हें मौके से भागना पड़ रहा है। रूपाला की टिकट रद्द करने की उग्र नारेबाजी के साथ यहां क्षत्रिय समाज के लोगों द्वारा प्रदर्शन किया गया, ऐसे में गुजरात में 5 लाख से ज्यादा की लीड से जितने पर सवाल उठ खड़े हुए हैं।
गुजरात के अरवल्ली जिले के मोडासा में भी फिर एक बार पुरुषोत्तम रुपाला का विरोध किया गया।मोडासा के सरडोई गांव में परसोत्तम रुपाला के खिलाफ रैली का आयोजन किया गया। भाजपा के कार्यकर्ताओं और अग्रणियों को भी यहां प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। पुरुषोत्तम रुपाला द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर ग्रामजनों में रोष का माहौल है और जब तक रूपाला की टिकट वापस नहीं ली जाती तब तक भाजपा के अन्य नेताओं को भी गांव में आने से रोका गया है।
वहीं RJP के संयोजक और क्षत्रीय समाज के अग्रणी शेरसिंह राणा ने भी इस मौके पर पत्रकार परिषद का आयोजन कर क्षत्रिय समाज के अपमान पर आपत्ति जताई और इस मुद्दे को देश भर में बुलंद करने की बात भी कही।
More Stories
Basketball Day: वडोदरा में 1955 को हुई थी बास्केटबॉल खेल की शुरुआत
वडोदरा के UTI म्यूचुअल फंड की ऑफिस में आग, Video में देखें तबाही का मंजर
वडोदरा के समा तालाब के पास क्यों हुआ फ्लाईओवर की डिजाइन में परिवर्तन? लागत दुगनी होने से किसका फायदा!