06 Mar. Assam: असम विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी।राज्य के सीएम सर्बानंद सोनवाल माजुली विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। वहीं मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा जालुकबारी सीट से चुनाव लड़ेंगे।
असम चुनाव के लिए बीजेपी ने आज 70 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की।असम में बीजेपी असम गण परिषद (AGP) और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (UPPL) के साथ गठबंधन कर चुनावी मैदान में है।
हेमंत बिस्वा शर्मा ने कहा कि AGP 26 सीटों पर और UPPL 8 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इस बार हमारा टारगेट 100 सीट से ज्यादा जीतने का है।
गौरतलब है कि असम की 126 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं। 2016 में हुए चुनाव में यहां बीजेपी ने सरकार बनाई थी।उसके 86 प्रत्याशी जीते थे, जबकि लंबे समय तक असम की सत्ता पर काबिज रहने वाली कांग्रेस महज 26 सीटों पर सिमट गई थी।इस बार असम की लड़ाई बीजेपी और कांग्रेस गठबंधन के बीच ही है।
More Stories
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा , Pushpak Express में आग की अफवाह से कूदे यात्री
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार