25 Jan. Vadodara: 21 फरवरी को होने वाले वडोदरा महानगर पालिका के चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने बड़ोदरा में उम्मीदवारों के नामों के ऐलान की प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों की जानकारी लेना शुरू कर दिया है ।
स्थानीय स्वराज चुनाव की घोषणा के साथ ही गुजरात की राजनीति गरमा गई है।वडोदरा महानगर पालिका चुनाव को लेकर भाजपा द्वारा 19 वॉर्ड में 76 उम्मीदवारों की सेंस लेने की शुरुआत कर दी गई है,लेकिन इस दौरान कई वोर्ड में कार्यकर्ताओं की नाराजगी भी सामने आ रही है। आरएसपी से बीजेपी में जुड़ने वाले कार्यकर्ताओं के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष देखा जा रहा है। उसी बीच भारतीय जनता पार्टी के तीन सदस्यों की टीम प्रत्याशियों की सेंस लेने के लिए आज वड़ोदरा पहुंची है और उन्होंने वार्ड नंबर 1 से शुरूआत करते हुए इच्छुक उम्मीदवारों से बातचीत कर जानकारी हासिल की।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग