विधानसभा चुनाव में ‘मिशन 300 प्लस’ को पूरा करने के लिए भाजपा ने मंगलवार को लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी कर किसानों से लेकर छात्राओं तक कई सुविधाएं मुफ्त देने का संकल्प लिया। सत्ता में फिर आने पर भाजपा अगले पांच साल तक सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देगी। वहीं, कॉलेज जाने वाली सभी छात्राओं को मुफ्त स्कूटी दिया जाएगा। 60 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को सार्वजनिक परिवहन में मुफ्त यात्रा की सुविधा, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को होली-दीपावली पर एक-एक रसोई गैस सिलिंडर मुफ्त और स्वामी विवेकानंद सशक्तीकरण योजना के तहत युवाओं को दो करोड़ टैबलेट या स्मार्टफोन निशुल्क दिया जाएगा।
इसमें किसानों को लुभाने की कोशिश की है। उन्हें सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने के साथ मुख्यमंत्री सिंचाई योजना लागू कर सभी लघु एवं सीमांत किसानों के लिए बोरवेल, ट्यूबवेल, तालाब और टैंक के लिए अनुदान देने की घोषणा की है। साथ ही 14 दिन में गन्ना मूल्य का भुगतान कराने का संकल्प दोहराते हुए विलंब से भुगतान पर ब्याज भी दिलाने की घोषणा की।
More Stories
केजरीवाल की चुनावी मुहिम पर हमला , AAP और BJP के बीच आरोप-प्रत्यारोप की जंग
ICC Champions Trophy 2025 : टीम इंडिया का ऐलान, शमी की वापसी
कॉलकाता रेप-मर्डर केस में संजय रॉय दोषी करार , CBI ने कहा- आरोपी को फांसी दी जाए।