16-03-2024
हालही में मध्य प्रदेश से एक खबर सामने आ रही है कि बीजेपी के राज्य सभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस बात की जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी दे दी है। माना जा रहा है कि सीधी से टिकट नहीं मिलने से सिंह नाराज थे।
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कुछ ही घंटों में होने वाला है। और इससे पहले ही BJP को अजय प्रताप सिंह ने प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा देकर एक बहुत बड़ा झटका दिया है। माना जा रहा है कि वह लोकसभा चुनाव में टिकट न मिलने की बात से नाराज़ थे।
बीजेपी ने एमपी की सभी 29 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया है। सीधी में बीजेपी ने राजेश मिश्रा को अपना प्रत्याशी बनाया है।
बता दें की अजय प्रताप सीधी से ही चुनाव लड़ना चाहते थे। लेकिन जानकारी के मुताबिक अब वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतर सकते हैं।
More Stories
सावधान! 15 फर्जी लोन ऐप्स से हो सकती है धोखाधड़ी, 80 लाख से ज्यादा यूजर्स हो चुके हैं शिकार
भारतीय सिनेमा ने खोया एक और रत्न, पंचतत्व में विलीन मशहूर फिल्ममेकर Shyam Benegal
क्या है OnlyFans ? PHD छोड़ जहां मिलियन कमा रही यूट्यूबर Zara Dar