16-03-2024
हालही में मध्य प्रदेश से एक खबर सामने आ रही है कि बीजेपी के राज्य सभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस बात की जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी दे दी है। माना जा रहा है कि सीधी से टिकट नहीं मिलने से सिंह नाराज थे।
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कुछ ही घंटों में होने वाला है। और इससे पहले ही BJP को अजय प्रताप सिंह ने प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा देकर एक बहुत बड़ा झटका दिया है। माना जा रहा है कि वह लोकसभा चुनाव में टिकट न मिलने की बात से नाराज़ थे।
बीजेपी ने एमपी की सभी 29 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया है। सीधी में बीजेपी ने राजेश मिश्रा को अपना प्रत्याशी बनाया है।
बता दें की अजय प्रताप सीधी से ही चुनाव लड़ना चाहते थे। लेकिन जानकारी के मुताबिक अब वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतर सकते हैं।
More Stories
गणतंत्र दिवस 2025: कर्तव्य पथ पर भारतीय शौर्य की गूंज, अपाचे-राफेल की गर्जना और 5 हजार कलाकारों का अनूठा संगम
‘स्काई फोर्स’ ने 36.80 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया: वीर पहाड़िया ने किया धमाकेदार डेब्यू, सोशल मीडिया पर छाए
पद्म श्री से सम्मानित हुए प्रोफेसर रतन परिमु