मशहूर संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा का जन्म 13 जनवरी 1968 को हुआ था। उन्होंने भारतीय शास्त्रीय संगीत में संतूर को विशेष स्थान दिया है। उन्होंने ‘शिव-हरी’ नाम से भारतीय बांसुरीवादक हरिप्रसाद चौरसिया के साथ मिलकर बॉलीवुड के लिए संगीत भी तैयार किया।फसल (1985), चांदनी (1989) और लम्हे (1991) जैसी हिट भारतीय फिल्मों के लिए संगीत तैयार किया।
शिवकुमार शर्मा को 1986 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार और 1991, 2001 में पद्म श्री और देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका था। उनके पिता उमा दत्त शर्मा एक गायक और तबला वादक थे।
शिवकुमार के पिता ने उन्हें 5 साल की उम्र से ही गायन और तबला सिखाना शुरू कर दिया था। शर्मा ने तेरह साल की उम्र में संतूर सीखना शुरू किया और 1955 में मुंबई में अपना पहला सार्वजनिक प्रदर्शन दिया।
यहां सुनें पंडित शिवकुमार शर्मा के फेमस गानें
वॉकिंग इन द रेन
वॉकिंग इन द रेन एक ऐसा गाना है जिसे सुनकर आप खुद को काफी रिलैक्स महसूस करेंगे। जब आप स्ट्रेस्ड आउट हो जाएं तो ये गाना आपका टेंशन कम करने में काफी मददगार हो सकता है।
माउंटेन्स
इस गाने को भी पंडित शिवकुमार शर्मा ने ही कम्पोज किया है। ये गाना भी इतना मनमोहक है कि इसे सुन कर आपका दिन बन जाएगा।
देखा एक ख्वाब
फिल्म सिलसिला का ये गाना भी पंडित शिवकुमार शर्मा के मश्हूर चुनिंदा गानों की लिस्ट में से एक है। एक गाना जो अमिताभ बच्चन और रेखा पर फिल्माया गया है।
‘मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियां’
फिल्म चांदनी का गाना ‘मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियां’ बहुत ही पसंदीदा संगीत रहा है। ये गाना बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी पर फिल्माया गया था।
जादू तेरी नजर
शाहरुख खान की जानी मानी फिल्म ‘डर’ ‘जादू तेरी नजर’ गाना भी काफी फेसम है। इस गाने को भी हिट करने में पंडित शिवकुमार शर्मा की बड़ी भूमिका थी।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल