मध्य प्रदेश के मंदसौर में ईद ए मिलादुन्नबी के धार्मिक जुलूस के दौरान तनाव की घटना सामने आई है।
मध्यप्रदेश में एक बार फिर बवाल मच गया है। प्रदेश के मंदसौर में एक धर्मस्थल पर कथित पथराव के बाद दो गुट आमने सामने आ गए। धर्मस्थल पर पथराव का आरोप लगाते हुए लोगों ने रोड पर ही प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ असामाजिक लोगों ने बाइक में आग लगा दी। तनाव की स्थिति को देखते हुए शहर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।मंदसौर में ईद मिलादुन्नबी जुलूस के दौरान धार्मिक स्थल पर पथराव के आरोप लगे। दो पक्षों के लोग आमने सामने आ गए। बड़ी संख्या में एकत्रित हुए लोगों ने धरना प्रदर्शन चालू कर दिया। इस बीच बाइक में आग लगा दी गई। घटना को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए । हिंदू संगठनों ने मामले के दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
Byte हिंदू नेता, मंदिर पुजारी
इस मामले बढ़ रहे तनाव को देखते हुए पुलिस ने भीड़ को तीतर-पातर करने के लिए बल प्रयोग किया और बाजारों को बंद करवाया फिलहाल मंदसौर में शांति का माहौल है।
More Stories
त्वचा की देखभाल: खूबसूरत और हेल्दी स्किन के लिए अपनाएं ये आदतें
सूरत में 8वीं कक्षा की छात्रा ने आत्महत्या की, फीस न भरने पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप
खेती का नया चेहरा: Organic गुलाब और अमरूद से कैसे चमकी महेश पिपरिया की किस्मत