गुजरात के अहमदाबाद में फिर एक बार शराब की सरेआम हेर फेर के कई मामले सामने आए हैं जिस पर स्टेट मॉनिटरिंग सेल ने कार्रवाई की है।
अहमदाबाद में स्टेट मॉनिटरिंग सेल पिछले दो दिनों से लगातार हरकत में है एमसी ने लाखों की शराब छापेमारी में बरामद की है, जिसमें सोला, नारणपुरा और सरखेज से विदेशी शराब का जत्था बरामद किया गया है। जिसमें कहीं कार के बोनेट में तो कहीं कार की सीट के नीचे छुपी हुई शराब बरामद की गई है, जिसके तहत सरखेज गांधीनगर हाईवे पर छारोड़ी पाटिया निकट से 2,40,500 रूपयों की शराब समेत 12 लाख 40,500 का मुद्दमाल बरामद किया गया है।
वही सरखेज में सनाथल टोल टैक्स से 1,16,400 रुपयों की शराब के साथ कुल 6,43,900 रुपयों का मुद्दामाल बरामद किया गया है।
नारणपुर रेलवे क्रॉसिंग निकट से पुलिस ने 126200 रूपयों की शराब के साथ 4,56,200 रूपयों का मुद्दामाल बरामद कर तस्करी करने वाले लोगों पर कानूनी कार्यवाही करते हुए जांच शुरू की है।
More Stories
वडोदरा में HMPV के बाद स्वच्छता की अधिकता बनी परेशानी, लोगों के सामने एक और बीमारी चिंता का विषय
भूख हड़ताल के छठे दिन प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ी, BPSC परीक्षा विवाद पर बवाल जारी
गुजरात में अभी और बढ़ेगी ठंड, अगले 48 घंटों में 2 से 3 डिग्री तक गिरेगा पारा