गुजरात के अहमदाबाद में फिर एक बार शराब की सरेआम हेर फेर के कई मामले सामने आए हैं जिस पर स्टेट मॉनिटरिंग सेल ने कार्रवाई की है।
अहमदाबाद में स्टेट मॉनिटरिंग सेल पिछले दो दिनों से लगातार हरकत में है एमसी ने लाखों की शराब छापेमारी में बरामद की है, जिसमें सोला, नारणपुरा और सरखेज से विदेशी शराब का जत्था बरामद किया गया है। जिसमें कहीं कार के बोनेट में तो कहीं कार की सीट के नीचे छुपी हुई शराब बरामद की गई है, जिसके तहत सरखेज गांधीनगर हाईवे पर छारोड़ी पाटिया निकट से 2,40,500 रूपयों की शराब समेत 12 लाख 40,500 का मुद्दमाल बरामद किया गया है।
वही सरखेज में सनाथल टोल टैक्स से 1,16,400 रुपयों की शराब के साथ कुल 6,43,900 रुपयों का मुद्दामाल बरामद किया गया है।
नारणपुर रेलवे क्रॉसिंग निकट से पुलिस ने 126200 रूपयों की शराब के साथ 4,56,200 रूपयों का मुद्दामाल बरामद कर तस्करी करने वाले लोगों पर कानूनी कार्यवाही करते हुए जांच शुरू की है।
More Stories
दिल्ली चुनाव परिणाम: यमुना सफाई विवाद और गठबंधन राजनीति बनी हार की वजह?
जानें कैसे बनती है ठंड के मौसम में राहत देने वाली वैसलीन
इतिहास का सबसे बड़ा साम्राज्य, मनसा मूसा की धन दौलत का राज