GIFT Nifty : लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त बढ़त नजर आ रही है। प्री ओपन सेशन में 2500 अंक से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं निफ्टी में 800 से ज्यादा अंकों का उछाल देखा जा रहा है।
एग्जिट पोल के अनुमानों के बाद सोमवार को शेयर बाजार जमकर झूमा। सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती कारोबार में अपने-अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए। इससे पहले प्री ओपनिंग के दौरान सेसेंक्स ने 2600 अंक से ऊपर की छलांग लगाई। वहीं, निफ्टी भी 800 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ खुला। एक समय अपने ऑल टाइम हाई 76,583.29 तक पहुंचा।
निफ्टी 50 ने एक सप्ताह पहले, सोमवार 27 मई को 23,110.80 का अपना रिकॉर्ड उच्च स्तर छुआ था। हालांकि, सप्ताह के अंत तक इसमें मुनाफावसूली देखी गई, और अंत में शुक्रवार 31 मई को 22,530.7 पर हरे निशान में बंद हुआ, जो इसके रिकॉर्ड उच्च स्तर से 580 अंक दूर था।
सूचकांक पिछले सप्ताह 2% कम रहा और पिछले सप्ताह बाजार में देखी गई कमजोरी के कारण निवेशकों को 8 लाख करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ।
सोमवार 3 जून को सुबह 8.20 बजे गिफ्ट निफ्टी 832 अंक चढ़कर 23,520 पर था।
More Stories
वडोदरा में अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई: तनाव के बीच महानगरपालिका का डिमोलिशन अभियान जारी
वक्त के साथ बढ़ता गया इस एक्ट्रेस का चार्म, एक दौर में पिता ने की थी मोची से तुलना
Singham Again vs Bhool Bhulaiyaa 3: 20 दिनों बाद बॉक्स ऑफिस पर किसकी धूम, अजय देवगन या कार्तिक आर्यन?