GIFT Nifty : लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त बढ़त नजर आ रही है। प्री ओपन सेशन में 2500 अंक से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं निफ्टी में 800 से ज्यादा अंकों का उछाल देखा जा रहा है।
एग्जिट पोल के अनुमानों के बाद सोमवार को शेयर बाजार जमकर झूमा। सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती कारोबार में अपने-अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए। इससे पहले प्री ओपनिंग के दौरान सेसेंक्स ने 2600 अंक से ऊपर की छलांग लगाई। वहीं, निफ्टी भी 800 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ खुला। एक समय अपने ऑल टाइम हाई 76,583.29 तक पहुंचा।
निफ्टी 50 ने एक सप्ताह पहले, सोमवार 27 मई को 23,110.80 का अपना रिकॉर्ड उच्च स्तर छुआ था। हालांकि, सप्ताह के अंत तक इसमें मुनाफावसूली देखी गई, और अंत में शुक्रवार 31 मई को 22,530.7 पर हरे निशान में बंद हुआ, जो इसके रिकॉर्ड उच्च स्तर से 580 अंक दूर था।
सूचकांक पिछले सप्ताह 2% कम रहा और पिछले सप्ताह बाजार में देखी गई कमजोरी के कारण निवेशकों को 8 लाख करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ।
सोमवार 3 जून को सुबह 8.20 बजे गिफ्ट निफ्टी 832 अंक चढ़कर 23,520 पर था।

More Stories
क्या ममता बनर्जी की राजनीति में बदलाव लाएगा भगवा प्रभाव? जानिए 2026 के चुनाव का बड़ा खेल!
कौन है ‘लेडी डॉन’ जिकरा? जिसका नाम लेते ही गलियां सूनी हो जाती हैं… और दिलों में दहशत उतर जाती है!
अफ़ग़ानिस्तान में फिर आया 5.9 तीव्रता का भूकंप, कश्मीर में भी महसूस किए गए झटके