गुजरात के वड़ोदरा में हाथी दांत की गुजरात के वड़ोदरा में हाथी दांत की तस्करी का पर्दाफाश SOG द्वारा किया गया है, जिसमें याकूतपुरा से दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। उनके पास से दो हाथी दांत भी बरामद किए गए हैं।
यह दोनों आरोपी रिक्शा में घूम कर हाथी दांत बेचने की कोशिश कर रहे थे, यह हाथी के दांत विदेश से मंगाए होने की आशंका जताई जा रही है। इस मामले इरफान शेख और आजाद पठान से पूछताछ कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
तस्करी का पर्दाफाश SOG द्वारा किया गया है, जिसमें याकूतपुरा से दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। उनके पास से दो हाथी दांत भी बरामद किए गए हैं।यह दोनों आरोपी रीक्षा में घूम कर हाथी दांत बेचने की कोशिश कर रहे थे,यह हाथी के दांत विदेश से मंगाए होने की आशंका जताई जा रही है। इस मामले इरफान शेख और आजाद पठान से पूछताछ कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

More Stories
म्यांमार में भूकंप की भीषण त्रासदी; सैकड़ों मस्जिदें ध्वस्त,चौथे दिन मरने वालों का आंकड़ा 1700 पार
हमेशा खुश कैसे रहें और तनाव को दूर कैसे करें
1 अप्रैल से नया बजट लागू ; जानिए कैसे पड़ेगा आपकी जेब पर असर