गुजरात के वड़ोदरा में हाथी दांत की गुजरात के वड़ोदरा में हाथी दांत की तस्करी का पर्दाफाश SOG द्वारा किया गया है, जिसमें याकूतपुरा से दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। उनके पास से दो हाथी दांत भी बरामद किए गए हैं।
यह दोनों आरोपी रिक्शा में घूम कर हाथी दांत बेचने की कोशिश कर रहे थे, यह हाथी के दांत विदेश से मंगाए होने की आशंका जताई जा रही है। इस मामले इरफान शेख और आजाद पठान से पूछताछ कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
तस्करी का पर्दाफाश SOG द्वारा किया गया है, जिसमें याकूतपुरा से दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। उनके पास से दो हाथी दांत भी बरामद किए गए हैं।यह दोनों आरोपी रीक्षा में घूम कर हाथी दांत बेचने की कोशिश कर रहे थे,यह हाथी के दांत विदेश से मंगाए होने की आशंका जताई जा रही है। इस मामले इरफान शेख और आजाद पठान से पूछताछ कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल