गुजरात के वड़ोदरा में हाथी दांत की गुजरात के वड़ोदरा में हाथी दांत की तस्करी का पर्दाफाश SOG द्वारा किया गया है, जिसमें याकूतपुरा से दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। उनके पास से दो हाथी दांत भी बरामद किए गए हैं।
यह दोनों आरोपी रिक्शा में घूम कर हाथी दांत बेचने की कोशिश कर रहे थे, यह हाथी के दांत विदेश से मंगाए होने की आशंका जताई जा रही है। इस मामले इरफान शेख और आजाद पठान से पूछताछ कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
तस्करी का पर्दाफाश SOG द्वारा किया गया है, जिसमें याकूतपुरा से दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। उनके पास से दो हाथी दांत भी बरामद किए गए हैं।यह दोनों आरोपी रीक्षा में घूम कर हाथी दांत बेचने की कोशिश कर रहे थे,यह हाथी के दांत विदेश से मंगाए होने की आशंका जताई जा रही है। इस मामले इरफान शेख और आजाद पठान से पूछताछ कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

More Stories
कल आने वाला है 10th का रिजल्ट, इस व्हाट्सएप नंबर पर भी जान सकतें हैं परिणाम
ऑपरेशन सिंदूर: 18 एयरपोर्ट बंद, 430 उड़ानें रद्द, पाकिस्तान से मुकाबले के लिए भारत की पूरी तैयारी
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी, बम-डॉग स्क्वॉड मौके पर