गुजरात के वड़ोदरा में हाथी दांत की गुजरात के वड़ोदरा में हाथी दांत की तस्करी का पर्दाफाश SOG द्वारा किया गया है, जिसमें याकूतपुरा से दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। उनके पास से दो हाथी दांत भी बरामद किए गए हैं।
यह दोनों आरोपी रिक्शा में घूम कर हाथी दांत बेचने की कोशिश कर रहे थे, यह हाथी के दांत विदेश से मंगाए होने की आशंका जताई जा रही है। इस मामले इरफान शेख और आजाद पठान से पूछताछ कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
तस्करी का पर्दाफाश SOG द्वारा किया गया है, जिसमें याकूतपुरा से दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। उनके पास से दो हाथी दांत भी बरामद किए गए हैं।यह दोनों आरोपी रीक्षा में घूम कर हाथी दांत बेचने की कोशिश कर रहे थे,यह हाथी के दांत विदेश से मंगाए होने की आशंका जताई जा रही है। इस मामले इरफान शेख और आजाद पठान से पूछताछ कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार
कोटा में अहमदाबाद की छात्रा ने की आत्महत्या, 22 दिनों में 5वीं घटना, NEET की कर रही थी तैयारी
वडोदरा की नर्मदा कैनाल में एक और हादसा, कुत्ते को बचाने की कोशिश में युवक की दर्दनाक मौत