27-03-2023, Monday
दीप सिद्धू की पॉपुलैरिटी भुनाने बनाया ‘वारिस पंज-आब दे’
बीते 9 दिन से फरार चल रहे ‘वारिस पंजाब दे’ के चीफ अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए नेपाल बॉर्डर पर पोस्टर लगाए गए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अमृतपाल की आखिरी लोकेशन नेपाल बॉर्डर से सटे UP के महाराजगंज में मिली थी। इधर, पंजाब पुलिस ने बताया कि अमृतपाल ने अपनी प्राइवेट आर्मी को ट्रेनिंग देने के लिए पाकिस्तान से 6 AK-47 और 2 AK-56 मंगाई थीं।
वहीं, पुलिस जांच के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है। अमृतपाल ने दुबई से पंजाब आने के बाद दीप सिद्धू की पॉपुलैरिटी का फायदा उठाने के लिए ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन से मिलता जुलता संगठन बनाया था। इसे ‘वारिस पंज–आब दे’ का नाम दिया। दीप सिद्धू के परिवार ने अमृतपाल को ‘वारिस पंजाब दे’ के डॉक्यूमेंट्स देने से मना कर दिया था। वह अमृतपाल को दीप सिद्धू और उसके संगठन का उत्तराधिकारी मानने को राजी नहीं हुए, क्योंकि दीप सिद्धू ने अमृतपाल को ब्लॉक कर रखा था।
More Stories
जिंदा है खालिस्तानी आतंकी पन्नू
खालिस्तान मूवमेंट चला रहे आतंकी पन्नू की मौत
लंदन में भारतीय हाई कमीशन पर हमले का मामला