17-07-2023
पश्चिम रेलवे ने मुंबई सेंट्रल-सूरत फ्लाइंग रानी एक्सप्रेस में बड़ा बदलाव किया है। इस नई ट्रेन को केंद्रीय रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने मुंबई से रवाना किया।
पश्चिम रेलवे ने मुंबई सेंट्रल-सूरत फ्लाइंग रानी एक्सप्रेस में बड़ा बदलाव किया गया है। यह ट्रेन 18 दिसम्बर 1979 को देश की एक मात्र डबल डेकर ट्रेन के रूप में परिवर्तित हुई थी,लेकिन अब 42 साल बाद बिना डबल डेकर कोच के ‘फ्लाइंग रानी एक्सप्रेस को केंद्रीय रेल और वस्त्र राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने मुंबई सेंट्रल स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों के यात्रा अनुभव को और अधिक सुखकर बनाने के लिए ट्रेन संख्या 12921/12922 मुंबई सेंट्रल-सूरत फ्लाइंग रानी एक्सप्रेस के पारंपरिक रेक को एलएचबी रेक से बदलने का निर्णय लिया गया है। केंद्रीय रेल एवं वस्त्र राज्य मंत्री श्रीमती दर्शना जरदोश ने नवपरिवर्तित ट्रेन को हरी झंडी दिखाई और इस बेहद लोकप्रिय ट्रेन में यात्रा भी की।
इस ट्रेन में 21 कोच होंगे जिनमें एसी चेयर कार (आरक्षित), सेकेंड क्लास सीटिंग कोच जिसमें 7 कोच आरक्षित होंगे , 1 कोच प्रथम श्रेणी एमएसटी पास धारकों के लिए निर्धारित होगा और 6 कोच अनारक्षित होंगे और सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच जिनमें 1 कोच सामान्य के रूप में चिह्नित किया जाएगा, जबकि 1 कोच द्वितीय श्रेणी एमएसटी पास धारकों के लिए, 1 कोच महिलाओं के लिए और एक कोच द्वितीय श्रेणी एमएसटी महिला पासधारकों के लिए निर्धारित रहेगा।इस बदलाव से यात्रियों को सुविधा मिलने के साथ ही सुरक्षा में भी वृद्धि होगी।
More Stories
iPhone 15 Pro Max पर हजारों का डिस्काउंट, Amazon पर मिल रहा नया ऑफर, एक क्लिक में देखें Details-
रिजल्ट से पहले संजय राउत का बड़ा बयान, ‘महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में कुछ तो गड़बड़ है’
Election Results 2024 LIVE: BJP की बड़ी जीत, महायुति ने बहुमत का आंकड़ा किया पार