दिपावली त्योहार के पहले क्राइम ब्रांच एक्शन में नजर आ रही है। अहमदाबाद में क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच ने करीब 50 बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया है। जो अहमदाबाद में अवैध रूप से रह रहे थे।
इस मामले में अहमदाबाद के डीसीपी क्राइम ब्रांच अजीत राजियान ने कहा कि हमने 200 से ज्यादा लोगों से पूछताछ भी की है।
विवरण के अनुसार अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के कर्मचारियों को जानकारी मिली कि बांग्लादेशी नागरिक गलत दस्तावेज बनाकर शहर में रह रहे हैं। उस समय यह भी जानकारी मिली थी कि स्थानीय अनियमितताओं के आधार पर गलत दस्तावेज तैयार कर आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे दस्तावेज तैयार किये गये हैं। दिवाली से पहले क्राइम ब्रांच ने अवैध रूप से रहने वालों पर बड़ी कार्रवाई शुरू की है।
More Stories
हसन नसरल्लाह के खात्मे के बाद नईम कासिम के हाथों में हिज्बुल्लाह की कमान, जानें कौन है नया चीफ
रोनाल्डो-मेसी की चमक हुई कम, स्पेन के इस फुटबॉलर ने अपने नाम किया बैलन डी’ओर 2024 अवार्ड
दिवाली पर बढ़ते तापमान से मंडरा रहा नया संकट, गुजरात और राजस्थान में असामान्य गर्मी