गुजरात के सूरत के नाना वराछा इलाके में मेट्रो निर्माण का काम चल रहा था। तभी एकाएक एक विशालकाय क्रेन एक बिल्डिंग पर गिर गई।
गुजरात के सूरत में मेट्रो की बड़ी लापरवाही सामने आई है। सूरत के नाना वराछा इलाके के तपोवन सर्कल के पास मेट्रो का काम चल रहा था। स्पान बनाने के दौरान हाइड्रोलिक मशीन अचानक धराशाही हो गई।
यह हादसा उस वक्त हुआ जब हाइड्रोलिक मशीन को क्रेन से उठाकर पिलर पर रखा जा रहा था। उस दौरान क्रेन स्लिप होने से हाइड्रोलिक मशीन पास की इमारत पर गिरी इमारत में नुकसान हुआ है, गनीमत रही कि इस हादसे के वक्त रिहाइशी बिल्डिंग के इस हिस्से में कोई मौजूद नहीं था। क्रेन के गिरने पर जोरदार आवाज से लोग डर गए।सूरत मेट्रो रेल प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों ने फिलहाल इस मुद्दे पर चुप्पी साध ली है।
एक अधिकारी ने कहा की जांच के बाद ही कोई बयान दे पाना संभव होगा कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ? घटना में मजूदरों और किसी अन्य के चपेट में नहीं से कोई जनहानि नहीं हुई। क्रेन के गिरने से इमारत को काफी नुकसान पहुंचा है।
घटना के बाद फायर विभाग के अधिकारी और पुलिस का काफिला घटना स्थल पर पहुंचा। इससे पहले सूरत में ही मेट्रो के एलीवेटेड ट्रैक के काम के दौरान एक गार्डर क्षतिग्रस्त हो गया था। तब दरारें आने के बाद मेट्रो को उसे बदलना पड़ा था।
More Stories
गुजरात के इस गांव में 71 वर्षीय वृद्धा से 35 वर्षीय व्यक्ति ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने ड्रोन की मदद से किया आरोपी को गिरफ्तार
पैदल संसद से लेकर ऑटो-रिक्शा तक, सादगी के प्रतीक अटलजी की अनसुनी कहानियां
जल्द ही शुरू होगी वडोदरा से दुबई की पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान, सभी तैयारियां पूरी