22-06-2023, Thursday
मोदी ने बाइडेन को तोहफे में दिया पंजाब का घी, गुजरात का नमक
पीएम मोदी ने फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन को गिफ्ट किया डायमंड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर हैं। अपने दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी प्राइवेट डिनर के लिए व्हाइट हाउस पहुंचे। यहां राष्ट्रपति बाइडेन और फर्स्ट लेडी ने उनका स्वागत किया। डिनर में भारत के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल और अमेरिका के NSA जेक सुलिवन भी मौजूद रहे। डिनर में मेन्यू में बाइडेन के पसंदीदा पास्ता और आइसक्रीम को भी शामिल किया गया।
PM मोदी ने अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन को लैब में बना 7.5 कैरेट का इको-फ्रेंडली ग्रीन डायमंड गिफ्ट किया। वहीं, राष्ट्रपति बाइडेन को ’10 प्रिंसिपल्स ऑफ उपनिषद’ किताब के फर्स्ट एडिशन के साथ ही मैसूर के चंदन से बना एक खास बॉक्स गिफ्ट किया जिसे जयपुर के कारीगरों ने बनाया है। इस बॉक्स के अंदर भगवान गणेश की एक मूर्ति और एक दिये के साथ 10 तोहफ़े मौजूद रहे।
पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडेन को बॉक्स के अंदर जो चीजें गिफ्ट की हैं वो बेहद खास हैं। इनमें पंजाब का घी, राजस्थान का हाथ से बनाया हुआ 24 कैरेट हॉलमार्क वाला सोने का सिक्का, महाराष्ट्र का गुड़, उत्तराखंड का चावल, तमिलनाडु का तिल, कर्नाटक के मैसूर के चंदन का टुकड़ा, पश्चिम बंगाल के कुशल कारीगरों का बनाया हुआ चांदी का नारियल और गुजरात का नमक शामिल है।
More Stories
खेती का नया चेहरा: Organic गुलाब और अमरूद से कैसे चमकी महेश पिपरिया की किस्मत
छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर मुठभेड़ में 15 नक्सली ढेर, 1 करोड़ के इनामी भी शामिल
कोलकाता के रेप-मर्डर मामले में दोषी को उम्रकैद, पीड़ित परिवार ने मुआवजा लेने से किया इनकार