16-06-2023, Friday
21 जून को बाइडेन-जिल के मेहमान होंगे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिका की ऑफिशियल विजिट पर रहेंगे। इस दौरान US प्रेसिडेंट उनके लिए स्टेट डिनर के अलावा इंटीमेट डिनर यानी फैमिली डिनर भी होस्ट करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी गई है।मोदी की अमेरिका विजिट के शेड्यूल में पहले इंटीमेट डिनर की बात शामिल नहीं थी। अब यह साफ हो गया है कि 22 जून को स्टेट डिनर से पहले प्रेसिडेंट बाइडेन भारत के प्रधानमंत्री को फैमिली डिनर पर भी बुलाएंगे। इसमें बाइडेन की पत्नी जिल भी मौजूद रहेंगी।

More Stories
संसद में Raghav Chaddha का गरजता बयान: ‘टैक्स इंग्लैंड जैसा, सुविधाएं सोमालिया से भी बदतर!’
राहुल गांधी की ये फोटो क्यों हो रही वायरल? कौन है ये लड़की, जानिए पूरा सच!
बांग्लादेश में सत्ता की खींचतान ; क्या तख्तापलट की आहट में लौटेंगी शेख हसीना?