16-06-2023, Friday
21 जून को बाइडेन-जिल के मेहमान होंगे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिका की ऑफिशियल विजिट पर रहेंगे। इस दौरान US प्रेसिडेंट उनके लिए स्टेट डिनर के अलावा इंटीमेट डिनर यानी फैमिली डिनर भी होस्ट करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी गई है।मोदी की अमेरिका विजिट के शेड्यूल में पहले इंटीमेट डिनर की बात शामिल नहीं थी। अब यह साफ हो गया है कि 22 जून को स्टेट डिनर से पहले प्रेसिडेंट बाइडेन भारत के प्रधानमंत्री को फैमिली डिनर पर भी बुलाएंगे। इसमें बाइडेन की पत्नी जिल भी मौजूद रहेंगी।

More Stories
पूर्व आंध्र सीएम जगन के ₹27.5 करोड़ के शेयर जब्त; ED की कार्रवाई या TDP की चाल?
गुजरात में AAP-Congress के बीच नहीं होगा गठबंधन, विसावदर-कडी उपचुनाव में होगी त्रिकोणीय टक्कर
चिराग पासवान का खेल खत्म? छोटे भाई प्रिंस ने खोली एक-एक पोल, लोजपा में सियासी भूचाल