विजय रुपाणी के इस्तीफे के 24 घंटे में गुजरात के नए मुख्यमंत्री पर फैसला हो गया है। BJP ने एक बार फिर चौंकाते हुए भूपेंद्र रजनीकांत पटेल को राज्य का अगला CM चुना है। चौंकाया इसलिए, क्योंकि पहली बार विधायक बने भूपेंद्र पटेल का नाम मुख्यमंत्री की रेस में एक बार भी सामने नहीं आया था। विधायक दल की बैठक के बाद पार्टी पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर ने उनके नाम का ऐलान किया।घोषणा के बाद भूपेंद्र पटेल गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मिले और सरकार बनाने का दावा किया। आज सोमवार दोपहर 2:20 पर वे मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं।
More Stories
हैवान बना बेटा ; मटन के लालच में मां की कर दी हत्या, कलेजा निकाल तवे पर भूनकर खाया
क्या ममता बनर्जी की राजनीति में बदलाव लाएगा भगवा प्रभाव? जानिए 2026 के चुनाव का बड़ा खेल!
कौन है ‘लेडी डॉन’ जिकरा? जिसका नाम लेते ही गलियां सूनी हो जाती हैं… और दिलों में दहशत उतर जाती है!