05 Apr. Mumbai: देश में आए दिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं और ऐसे में अब बॉलीवुड भी कोरोना की चपेट में आ रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और एक्टर विक्की कौशन भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। भूमि ने लिखा, ‘मुझमें कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हैं। डॉक्टर के साथ टच में हूं और सभी सावधानियां बरत रही हूं। जो भी लोग मेरे कॉन्टैक्ट में आए हैं, वे अपना कोरोना टेस्ट जरूर करा लें।’ बता दें की दोनों ही कलाकार फिलहाल होम क्वारैंटाइन में हैं।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
वहीँ एक ओर अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म राम सेतु के 45 जूनियर आर्टिस्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी फिलहाल क्वारैंटाइन में हैं। जानकारी के मुताबिक, सोमवार से 100 लोग राम सेतु के सेट पर अपना काम शुरू करने वाले थे। बता दें कि, ये सभी मड आईलैंड में फिल्म के सेट को ज्वॉइन करने वाले थे, लेकिन इससे पहले कोरोना टेस्ट रिपोर्ट में 45 जूनियर कलाकार कोरोना पॉजिटिव निकले। इसके बाद फिल्म की शूटिंग फिलहाल रोक दी गई है।
वहीं, संक्रमित होने के एक दिन बाद सोमवार को अक्षय कुमार को पवई के हिरानंदानी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। रविवार को अक्षय कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और होम क्वारैंटाइन में थे। वहीं दूसरी ओर, इन दिनों ड्रग्स केस के चलते NCB की कस्टडी में मौजूद एक्टर एजाज खान भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
More Stories
वक्फ संशोधन बिल पारित होते ही कानून में होंगे ये 10 बड़े बदलाव, जानिए पूरी जानकारी
न्याय की नई सुबह: जब जजों की पारदर्शिता बनेगी जनता का विश्वास!
सलमान खान ने बॉलीवुड की चुप्पी पर जताया दुख, कहा – “मुझे भी सपोर्ट की जरूरत पड़ती है…”