CATEGORIES

May 2025
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
Tuesday, May 6   9:35:14

भूमि पेडनेकर और विक्की कौशल कोरोना संक्रमित, वहीं अक्षय हॉस्पिटल में भर्ती

05 Apr. Mumbai: देश में आए दिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं और ऐसे में अब बॉलीवुड भी कोरोना की चपेट में आ रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और एक्टर विक्की कौशन भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। भूमि ने लिखा, ‘मुझमें कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हैं। डॉक्टर के साथ टच में हूं और सभी सावधानियां बरत रही हूं। जो भी लोग मेरे कॉन्टैक्ट में आए हैं, वे अपना कोरोना टेस्ट जरूर करा लें।’ बता दें की दोनों ही कलाकार फिलहाल होम क्वारैंटाइन में हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhumi ???? (@bhumipednekar)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

वहीँ एक ओर अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म राम सेतु के 45 जूनियर आर्टिस्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी फिलहाल क्वारैंटाइन में हैं। जानकारी के मुताबिक, सोमवार से 100 लोग राम सेतु के सेट पर अपना काम शुरू करने वाले थे। बता दें कि, ये सभी मड आईलैंड में फिल्म के सेट को ज्वॉइन करने वाले थे, लेक‍िन इससे पहले कोरोना टेस्ट रिपोर्ट में 45 जूनियर कलाकार कोरोना पॉज‍िट‍िव निकले। इसके बाद फिल्म की शूटिंग फिलहाल रोक दी गई है।

वहीं, संक्रमित होने के एक दिन बाद सोमवार को अक्षय कुमार को पवई के हिरानंदानी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। रविवार को अक्षय कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और होम क्वारैंटाइन में थे। वहीं दूसरी ओर, इन दिनों ड्रग्स केस के चलते NCB की कस्टडी में मौजूद एक्टर एजाज खान भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।