टीनएजर्स इन दिनों अपना समय मोबाइल के पीछे और कंप्यूटर के पीछे बर्बाद करते हैं, लेकिन सूरत के 17 साल के एक स्टूडेंट ने 19 जितने वाद्य यंत्र बजाकर वर्ल्डवाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड में स्थान प्राप्त कर सभी टीनएजर्स को प्रेरणा दी है। संगीत में रुचि रखने वाले लोग ज्यादातर 4 से 5 वाद्य यंत्र बजा सकते हैं लेकिन सूरत के भव्य पटेल कुछ अलग है, संगीत में रुचि होने की वजह से भव्य बचपन से ही तबला बजाते रहे और अब अलग-अलग 19 वाद्य भव्य बजाते हैं, जिसमें तबला कोंगो बोंगो ड्रम ऑक्टोपैड कीबोर्ड टिकटोक ढोलक करताल डरबूका गतम, हैंड पेन, ढोल जैसे कई वाद्य यंत्र शामिल है।
भव्य कई शोज में अपना टैलेंट लोगों तक पहुंचा चुके हैं। 700 से ज्यादा लाइव शो कर चुके हैं, पिछले 1 साल से मुंबई में म्यूजिक प्रोडक्शन का कोर्स कर रहे हैं। इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को हासिल करने में उनके माता-पिता और गुरु का भी बड़ा योगदान होने की बात भव्य कह रहे हैं।
बचपन से ही संगीत में रुचि होने की वजह से माता-पिता ने उनके शौक को पहचाना और उसे परवान दिया और आज भव्य माता-पिता के साथ-साथ सूरत और पूरे भारत का नाम रोशन कर रहे हैं।
More Stories
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा , Pushpak Express में आग की अफवाह से कूदे यात्री
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार