गुजरात के भरूच पुलिस हेडक्वार्टर से एक दिलदहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां कार्यरत पुलिस कर्मचारी ने अपनी ही सर्विस रिवॉल्वर से तीन राउंड फायरिंग कर आत्महत्या कर ली है। इस पूरी घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई।
भरूच पुलिस में कमांडो के रूप में कार्यरत किरीट वनकर ने अपनी ही सर्विस रिवॉल्वर से फायरिंग कर आत्महत्या कर ली है। अनुमान लगाया जा रहा है कि किरीट किसी घरेलू मामले से परेशान था। इस वजह से उसने ऐसा कदम उठाया।
आपको बता दें कि किरीट भरूच पुलिस हेडक्वार्टर के QRT विभाग में हेड कांस्टेबल के रूप में कार्यरत था। घटना की जानकारी पाते ही उच्च स्तर के अधिकारी और FSL की टीमों ने मौके पर पहुंचकर घटना के सबूत जुटाए। मामले में आगे की तफ्तीश भरूच पुलिस कर रही है।
![](https://vnmtvnews.com/wp-content/uploads/2023/09/cropped-334932638_5761922917268107_7483947632124436142_n.jpg)
More Stories
रणवीर इलाहाबादिया-समय रैना को संसदीय समिति कर सकती है तलब, पुलिस पर भी मंडरा रहा खतरा
जामनगर में पति, पत्नी और ‘वो’ का मामला: पति दूसरी महिला के साथ रहने चला गया, पत्नी और बेटों ने मचाया हंगामा
पेपर स्ट्रॉ की जगह प्लास्टिक स्ट्रॉ, ट्रंप के अजीबोगरीब फैसले की दिलचस्प कहानी