गुजरात के भरूच पुलिस हेडक्वार्टर से एक दिलदहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां कार्यरत पुलिस कर्मचारी ने अपनी ही सर्विस रिवॉल्वर से तीन राउंड फायरिंग कर आत्महत्या कर ली है। इस पूरी घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई।
भरूच पुलिस में कमांडो के रूप में कार्यरत किरीट वनकर ने अपनी ही सर्विस रिवॉल्वर से फायरिंग कर आत्महत्या कर ली है। अनुमान लगाया जा रहा है कि किरीट किसी घरेलू मामले से परेशान था। इस वजह से उसने ऐसा कदम उठाया।
आपको बता दें कि किरीट भरूच पुलिस हेडक्वार्टर के QRT विभाग में हेड कांस्टेबल के रूप में कार्यरत था। घटना की जानकारी पाते ही उच्च स्तर के अधिकारी और FSL की टीमों ने मौके पर पहुंचकर घटना के सबूत जुटाए। मामले में आगे की तफ्तीश भरूच पुलिस कर रही है।

More Stories
“तुम अकेली नहीं हो” – VNM Foundation & VNM T.V की नई पहल
छोटा प्रयास, बड़ा बदलाव! नारियल के खोल से प्लास्टिक को हराने की अनूठी पहल
डांडी मार्च और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महिलाओं की भूमिका