गुजरात के भरूच पुलिस हेडक्वार्टर से एक दिलदहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां कार्यरत पुलिस कर्मचारी ने अपनी ही सर्विस रिवॉल्वर से तीन राउंड फायरिंग कर आत्महत्या कर ली है। इस पूरी घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई।
भरूच पुलिस में कमांडो के रूप में कार्यरत किरीट वनकर ने अपनी ही सर्विस रिवॉल्वर से फायरिंग कर आत्महत्या कर ली है। अनुमान लगाया जा रहा है कि किरीट किसी घरेलू मामले से परेशान था। इस वजह से उसने ऐसा कदम उठाया।
आपको बता दें कि किरीट भरूच पुलिस हेडक्वार्टर के QRT विभाग में हेड कांस्टेबल के रूप में कार्यरत था। घटना की जानकारी पाते ही उच्च स्तर के अधिकारी और FSL की टीमों ने मौके पर पहुंचकर घटना के सबूत जुटाए। मामले में आगे की तफ्तीश भरूच पुलिस कर रही है।

More Stories
जहाँ चाह, वहाँ राह ; उम्र के बंधनों को तोड़कर 70 की आबा ने शुरू किया अपना बिज़नेस
रक्षित कांड पर जानवी कपूर का तीखा वार , किया ‘Another Round’ का जिक्र!
वडोदरा हिट एंड रन कांड: आठ लोगों को कुचलने वाला रक्षित चौरसिया अब ज्यूडिशियल कस्टडी में