CATEGORIES

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
Monday, February 24   10:07:37

रामरथयात्रा के सारथि और भाजपा के भीष्मपितामह आडवाणी को भारतरत्न

भारत के सातवें डेप्यूटी पीएम रह चुके जैफ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारतरत्न से नवाजा गया है । जिसकी जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स पोर्टल पर दी।

सोमनाथ से रामरथयात्रा को शुरू कर राम मंदिर निर्माण का राष्ट्रव्यापी आंदोलन छेड़ने वाले देश के वरीय भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से नवाजे जाने की घोषणा हुई है। जिसकी जानकारी स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स पोर्टल पर दी है। यहां यह उल्लेखनीय है कि सन 2015 में एल.के. आडवाणी को देश के दूसरे क्रम के सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मविभूषण इनायत किया गया था। इस घोषणा से एल.के. आडवाणी भावुक हो गए थे। उन्होंने इस सम्मान से खुशी जाहिर की। इस घोषणा से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी खुशी जताई है।

वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी का जन्म पाकिस्तान के कराची में 8 नवंबर 1927 को सिंधी परिवार में हुआ। देश के बंटवारे के बाद उनका परिवार मुंबई आ गया। मुंबई में उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की। सन 1947 में वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सचिव चुने गए, और 1970 में पहली बार राज्यसभा की सांसद बने । 1980 में भाजपा पार्टी बनने के बाद उन्होंने लंबे समय तक पार्टी का अध्यक्ष पद संभाला। सन 1998 से 2004 तक वे भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में गृहमंत्री रहे, और 2002 से 2004 के बीच अटल बिहारी वाजपेई की सरकार में वह भारत के सातवें डिप्टी प्रधानमंत्री रहे। जैन डायरी केस में उन पर हवाला कांड का आरोप लगा था, जिसको लेकर उन्होंने प्रतिज्ञा की थी कि जब तक वह निर्दोष साबित नहीं होते लोकसभा गृह में कदम नहीं रखेंगे। 1996 में चुनाव भी वे नहीं लड़े। 8 अप्रैल 1997 को हाई कोर्ट ने उन्हें निर्दोष घोषित किया। सन 2013 में उन्होंने अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था।

1980 की शुरुआत में विश्व हिंदू परिषद में अयोध्या में राम जन्मभूमि के स्थान पर मंदिर निर्माण के आंदोलन की शुरुआत की थी, उस समय आडवाणी के नेतृत्व में भाजपा राममंदिर आंदोलन का चेहरा बन गया था। जनवरी 2024 में राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के वक्त सभी को उम्मीद थी कि आडवाणी जी जरूर आएंगे, लेकिन यह उम्मीद बर नहीं आई।

पिछले 10 सालों में 7 लोगों को भारत रत्न से नवाजा गया है, जिनमें एल. के. आडवाणी के साथ अटल बिहारी बाजपेई, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, नानाजी देशमुख, कर्पूरी ठाकुर, पंडित मदन मोहन मालवीय जैसे नेताओं के नाम शामिल है, वही भूपेन हजारिका को संगीत क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदान के लिए भारतरत्न से सम्मानित करने घोषणा की गई है।