31 March 2022
ऋषि कपूर इस दुनिया में नहीं है लेकिन अपनी फिल्मों की जरिए वो हमेशा प्रशंसकों के दिलों मे रहेंगे। ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ रिलीज होने वाली है। फिल्म की शूटिंग के वक्त ही उनकी तबीयत खराब हुई थी जिसकी वजह से फिल्म भी पूरी नहीं कर पाए। बाकी की शूटिंग ऋषि कपूर की जगह परेश रावल ने की है। ‘शर्माजी नमकीन’ की रिलीज से पहले बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने दिवंगत अभिनेता को ट्रिब्यूट दिया है जो कि बिल्कुल अलग अंदाज में है। सेलिब्रिटीज ने ऋषि कपूर की हिट फिल्म ‘कर्ज’ के ‘ओम शांति ओम’ गाने पर डांस किया है।
वीडियो में सबसे पहले ऋषि कपूर को दिखाया जाता है उसके बाद रणबीर कपूर की एंट्री होती है। उनके अलावा वीडियो में आमिर खान, आलिया भट्ट, विकी कौशल, फरहान अख्तर, अर्जुन कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, करीना कपूर, अनन्या पांडे, तारा सुतारिया और आदर जैन हैं।
वीडियो को ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर ने शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘कपूर साब को प्यार भरा ट्रिब्यूट। #sharmajinamkeen.’
‘शर्माजी नमकीन’ का निर्देशन हितेश भाटिया ने किया है। इसे एक्सेल एंटरटेनमेंट और मैक्गफीन पिक्चर्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म में जूही चावला, सतीश कौशिक सहित दूसरे कलाकार हैं। यह फिल्म 31 मार्च को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रलीज होगी।
More Stories
पिता ने 6 साल की मासूम को जबरन पिलाई शराब, मां ने सुनाई आपबीती तो पुलिस भी हो गई हैरान
गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट ;18 मजदूरों की मौत, प्रशासन की लापरवाही पर सवाल
HIV+ परिवार का सामाजिक बहिष्कार ; बेटे को स्कूल से निकाला, समाज ने किया बेगाना!