CATEGORIES

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
Tuesday, February 11   1:16:59

‘Emergency’ से पहले कंगना ने प्रियंका गांधी को सराहा, राहुल गांधी को सिखाई शिष्टाचार की नसीहत

बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री और बीजेपी समर्थक कंगना रनौत ने एक बार फिर अपनी बेबाकी से सबका ध्यान खींचा है। कंगना ने अपनी आने वाली फिल्म ‘Emergency’ को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर बयान दिया है। यह फिल्म भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन और 1975-77 के आपातकाल पर आधारित है।

कंगना न केवल इस फिल्म में अभिनय कर रही हैं, बल्कि इसका निर्देशन भी कर रही हैं। फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें कंगना ने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है और दिग्गज कलाकार अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, सतीश कौशिक, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं।

प्रियंका गांधी की तारीफों के पुल बांधे
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कंगना ने प्रियंका गांधी के व्यवहार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “प्रियंका गांधी बेहद विनम्र और समझदार हैं। जब मैं उनसे मिली थी, तो उन्होंने मेरे काम और मेरे बालों की तारीफ की। उनसे बात करना बेहद सुखद अनुभव था। जो बात वह कहती हैं, उसमें सच्चाई होती है।”

कंगना ने संसद में प्रियंका गांधी के साथ हुई बातचीत को याद करते हुए कहा, “जब मैं उनसे मिली, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि हमारी बातचीत बहुत अच्छी रही। मुझे उनकी यह बात आज भी याद है। उनके साथ बातचीत करने में मजा आता है।”

राहुल गांधी पर कटाक्ष और फिल्म देखने का न्योता
प्रियंका गांधी की तारीफ करते हुए कंगना ने राहुल गांधी पर तंज कसने से भी परहेज नहीं किया। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी को देखकर उन्होंने मुझे सिर्फ स्माइल दी। वह शिष्टाचार के मामले में थोड़े कमजोर हैं।” इसके बावजूद कंगना ने राहुल गांधी को अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ देखने का न्योता दिया।

फिल्म का प्लॉट और स्टारकास्ट
‘इमरजेंसी’ 1975 से 1977 के बीच भारत में इंदिरा गांधी द्वारा लागू किए गए आपातकाल और उसके प्रभावों पर केंद्रित है। यह दौर भारतीय लोकतंत्र का एक ऐसा अध्याय है जिसे काला अध्याय माना जाता है।

फिल्म में कई दिग्गज कलाकार नजर आएंगे:

अनुपम खेर
श्रेयस तलपड़े
महिमा चौधरी
मिलिंद सोमन
सतीश कौशिक
कंगना का नया अवतार

कंगना के इस फिल्म में अभिनय और निर्देशन दोनों ही दर्शकों के लिए खास होंगे। वह एक बार फिर यह साबित करने के लिए तैयार हैं कि वह सिनेमा की रानी क्यों मानी जाती हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक ‘इमरजेंसी’ को कितना पसंद करते हैं और क्या यह फिल्म कंगना की पिछली फिल्मों की तरह सफलता की नई ऊंचाई छू पाती है।