प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार आज अपने तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बजट को पेश करेंगी। इस बजट से आम नागरिकों को काफी उम्मीदें हैं। बजट में 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का रोडमैप पेश किया जा सकता है।
वहीं बजट से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार विधान परिषद पहुंचे। जब उनसे राज्य को विशेष दर्जा दिलाने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इशारे में कुछ कहा और सदन के अंदर चले गये। नीतीश कुमार ने कहा कि धीरे-धीरे सब पता चल जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में केंद्रीय बजट 2024 को मंजूरी दे दी गई है। कुछ देर बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण घोषणा करेंगी। वह लगातार सातवीं बार लोकसभा में बजट पेश करने वाले पहले वित्त मंत्री होंगे। इससे पहले मोरारजी देसाई लगातार छह बार बजट पेश कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें – Budget 2024: निर्मला सीतारमण के पिटारे से कल क्या निकलेगा!
वित्त मंत्री से मुलाकात के बाद राष्ट्रपति का ट्वीट
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्वीट किया कि केंद्रीय वित्त मंत्री और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ केंद्रीय बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन में मुझसे मुलाकात की। मेरी ओर से उन्हें शुभकामनाएं, राष्ट्रपति मुर्मू ने निर्मला सीतारमण का मुंह मीठा करवाया।
More Stories
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नतीजों का इंतजार, जानें क्या कहता है सट्टा बाजार
आखिर क्या है ‘ग्रे डिवोर्स’? जानिए इस अनोखे ट्रेंड के पीछे की सच्चाई!
‘Casting Couch से करियर में फायदा होना एक बड़ी गलतफहमी…’ इम्तियाज अली ने किया बड़ा खुलासा