06-10-22
हमने गद्दारी नहीं गदर किया : एकनाथ शिंदे
उद्धव बोले- शिवसैनिक कटप्पा को माफ नहीं करेंगे
शिवसेना के इतिहास में पहली बार दो जगह दशहरा रैली हुईं। शिवाजी पार्क में उद्धव ठाकरे की रैली हुई, उन्होंने कहा- शिवसैनिक कटप्पा को माफ नहीं करेंगे। वहीं BKC ग्राउंड पर सीएम एकनाथ शिंदे की रैली में ठाकरे परिवार के कई लोग शामिल हुए। शिंदे ने कहा- हमने गद्दारी नहीं, गदर (क्रांति) की। क्योंकि, वे जनता और हिंदुत्व के साथ गद्दारी कर रहे थे।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल