CATEGORIES

July 2024
MTWTFSS
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031 
July 3, 2024
RSS vs BJP

RSS नेता इंद्रेश कुमार के ‘अंहाकारी’ बयान पर बाबा रामदेव का पलटवार, जानें क्या कहा

Baba Ramdev on RSS Leader Statement: RSS नेताओं के भाजपा के खिलाफ अहंकार वाला बयान अब सुर्फियों में आ गया है। इस बयान के बाद सियासी गरमाहट बढ़ गई है और कई नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। फिर अब योग गुरु स्वामी रामदेव के खिलाफ प्रतिक्रिया आ रही है।

लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) नेता इंद्रेश कुमार के बयान पर हंगामा मचा हुआ है। आरएसएस नेताकी टिप्पणी पर बाबा रामदेव ने कहा, “ऐसी राजनीतिक बयानबाजी होती रहती है। भगवान राम सबके हैं और देश भी हम सबका है। देश में विभाजन का बीज बोना राष्ट्र की एकता के लिए ठीक नहीं है।”  हरिद्वार स्थित आश्रम में चल रहे संत सम्मेलन में बोलने आए योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 10 सालों में सभी लोगों के लिए काम किया है. चुनौतियाँ जो भी हों, प्रधानमंत्री मोदी उन सभी का सामना करेंगे और आगे बढ़ेंगे।’

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता इंद्रेश कुमार ने लोकसभा चुनाव नतीजों पर सत्तारूढ़ भाजपा को ‘अहंकारी’ और विपक्षी I.N.D.I.A गठबंधन को ‘राम-विरोधी’ कहा था। उन्होंने कहा, ‘राम सबके साथ न्याय करते हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव को देखिए.’ जो पार्टी भगवान राम की पूजा करती थी, अहंकारी हो गई, उसे 241 पर रोक दिया गया, लेकिन उसे सबसे बड़ी पार्टी बना दिया गया.’ उन्होंने इशारों-इशारों में बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर निशाना साधा।

ये भी पढ़ें –भागवत टू इंद्रेश BJP को क्या देना चाहते हैं संदेश!

हालांकि, बाद में इंद्रेश कुमार तो मानो पलट ही गए और उन्होंने कहा कि ‘राम की पूजा करने वाले ही सत्ता में हैं। ‘मोदी सरकार में देश तेजी से विकास कर रहा है।’ उन्होंने अपने सुबह के बयान पर सफाई देते हुए यह टिप्पणी की. इस बयान के बाद सियासी गरमाहट बढ़ गई है और कई नेताओं के बयान सामने आ रहे है।