गुजरात के वड़ोदरा में Effotel by Sayaji होटल में इन दिनों अवध के जायकों का फ़ूड फेस्टिवल जारी है। वडोदरा के सयाजीगंज में काला घोड़ा पर स्थित सयाजी होटल में देश विदेश के ज़ायके वडोदरा के स्वाद प्रिय लोगों के लिए उपलब्ध कराए जाते हैं। Hotel सयाजी में हमेशा अलग-अलग फूड फेस्टिवल का आयोजन होता आया है।
Effotel by सयाजी में इन दोनों अवध के जायकों का फूड फेस्टिवल चल रहा है।जश्न ए अवध नामक इस फूड फेस्टिवल का लुत्फ़ आप 5 जनवरी से 14 जनवरी तक उठा सकते हैं। जहां कबाब से लेकर बिरयानी और दाल सब्जी से लेकर स्वीट डिश तक में अवध के जायकों को शामिल किया गया है।
वड़ोदरा के लोगों को शहर में ही अवध के स्वादिष्ट पकवानों का ज़ायका उपलब्ध कराया गया है। जो यहां आने वाले लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
सर्दियों का मौसम है और अवध के गरमा गरम जायके वड़ोदरा शहर में परोसे जा रहे हैं। 14 जनवरी तक जश्न-ए- अवध का लुत्फ़ Effotel by सयाजी में उठाया जा सकता है।
More Stories
सावधान! 15 फर्जी लोन ऐप्स से हो सकती है धोखाधड़ी, 80 लाख से ज्यादा यूजर्स हो चुके हैं शिकार
भारतीय सिनेमा ने खोया एक और रत्न, पंचतत्व में विलीन मशहूर फिल्ममेकर Shyam Benegal
क्या है OnlyFans ? PHD छोड़ जहां मिलियन कमा रही यूट्यूबर Zara Dar