4 May 2022
राजधानी दिल्ली से एक दिलदहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला के साथ मारपीट और फिर उसे कार से कुचलने की कोशिश की गई। घटना दिल्ली के अमर कॉलोनी थाना क्षेत्र की है, महिला हौज खास विलेज से एक कैब में बैठकर घर लौट रही थी। लौटने के दौरान उसने देखा कि ओखला के पास एक स्कॉर्पियो ड्राइवर और एक बलेनो ड्राइवर आपस में लड़ाई लड़ रहे थे।
कुछ देर बाद किसी कारण से कैब ड्राइवर से भी बलेनो ड्राइवर ने झगड़ा करना शुरू कर दिया। जब महिला ने बीच-बचाव करने करने की कोशिश की तो बलेनो चला रहे शख्स ने महिला को थप्पड़ मार दिया। बदले में महिला जब उस कार की तरफ बढ़ी तो ड्राइवर ने महिला को कार से धक्का देकर गिरा दिया और फरार हो गया। मामले में पुलिस ने बलेनो चला रहे शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना के बाद महिला कालकाजी थाने पहुंची, जहां उसने फरार कार ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दर्ज की। हालात ऐसे हो गए कि वहां भी महिला की किसी बात को लेकर पुलिसकर्मियों के साथ बहस हो गई। थाने में एक महिला कांस्टेबल, एक सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल मौजूद थे। महिला का आरोप है कि इन सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और सुबह करीब 4 बजे उसे थाने से बाहर निकाल दिया गया।
अगले दिन यानी महिला फिर कालका जी थाने पहुंची। वहां उसे बताया गया कि जो पहला झगड़ा का मामला था वह दिल्ली के अमर कॉलोनी थाना के क्षेत्र में पड़ता है। महिला ने पहले कार ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उसके बाद जिस कालका जी थाने में उसके साथ बदसलूकी हुई उसकी शिकायत भी उसने कालकाजी थाने में लिखवाई। शिकायत के बाद सब इंस्पेक्टर, 1 हेड कॉन्स्टेबल और महिला कॉन्स्टेबल के खिलाफ कार्रवाई की गई। उन सभी को थाने से लाइन हाजिर किया गया।
More Stories
सावधान! 15 फर्जी लोन ऐप्स से हो सकती है धोखाधड़ी, 80 लाख से ज्यादा यूजर्स हो चुके हैं शिकार
पत्नी के झूठे मुकदमों से ऐसे बच सकते हैं, शादी से पहले जरूर करे ये एग्रीमेंट
कोलकाता रेप-मर्डर केस: महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी सेमिनार हॉल में नहीं, कहीं और हुई थी ; CFSL रिपोर्ट में बड़ा खुलासा