CATEGORIES

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
Wednesday, April 16   1:03:07

महाकुंभ स्पेशल ट्रेन पर हमला: उपद्रवियों ने की पत्थरबाज़ी और तोड़फोड़, यात्रियों में दहशत

झांसी से प्रयागराज महाकुंभ जा रही ट्रेन पर असामाजिक तत्वों द्वारा हमले की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार यानी 27 जनवरी को मध्य प्रदेश के हरपालपुर स्टेशन पर असामाजिक तत्वों ने ट्रेन पर पत्थरबाज़ी और तोड़फोड़ की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हमले के दौरान ट्रेन में सवार यात्रियों में भय का माहौल बन गया। उपद्रवियों ने ट्रेन में घुसने की कोशिश करते हुए इसके दरवाजे और खिड़कियां तोड़ दीं।

मिली जानकारी के अनुसार, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से प्रयागराज जाने वाली ट्रेन नंबर 11801 पर यह हमला हुआ। हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में यात्री प्रयागराज जाने के लिए इकट्ठा हुए थे। लेकिन, ट्रेन के अंदर पहले से मौजूद यात्रियों द्वारा दरवाजा नहीं खोला गया। इससे नाराज़ भीड़ ने पत्थरबाज़ी और तोड़फोड़ शुरू कर दी। हमले के दौरान ट्रेन में महिलाओं और बच्चों सहित कई यात्री मौजूद थे, जो महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे।

मुंह पर कपड़ा बांधकर किया हमला

गौरतलब है कि पत्थरबाज़ी और तोड़फोड़ करने वालों ने अपने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। वहां मौजूद लोगों के अनुसार, करीब 8 से 10 लोग इस हमले में शामिल थे। फिलहाल, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी पहचान करने का काम चल रहा है।

यात्रियों ने बंद कर दिया ट्रेन का दरवाजा

उपद्रवियों ने ट्रेन में घुसने की पूरी कोशिश की। हालांकि, यात्रियों द्वारा दरवाजा बंद कर देने की वजह से किसी को गंभीर चोट नहीं पहुंची। यह घटना सोमवार रात 10 से 11 बजे के बीच की बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की और ट्रेन को जल्दी रवाना किया गया। स्टेशन पर मौजूद लोगों द्वारा बनाए गए वीडियो के आधार पर आगे की जांच जारी है।