वड़ोदरा निकट के करजण से पिछले 1 महीने से PI अजय देसाई की पत्नी स्वीटी पटेल लापता है।स्वीटी पटेल की हत्या की आशंका जताई जा रही है और इस मामले की तफ्तीश पिछले कई दिनों से जारी है। इसी बीच कल वड़ोदरा आए गृह राज्य मंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा ने स्वीटी पटेल लापता केस की जांच अहमदाबाद शहर क्राइम ब्रांच और राज्य एटीएस को सौंप दी है। टेक्निकल और FSL सर्विस के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।जरूरत पड़ने पर संदिग्ध लोगों के एसडीएस, पॉलीग्राफ और नारको टेस्ट की बात भी गृह राज्यमंत्री ने वड़ोदरा में कही है।
More Stories
अहमदाबाद में अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने से मचा हड़कंप
प्रभास की ‘Salaar 2’ होगी अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक: Prashanth Neel
पुणे में बेकाबू डंपर ने 9 लोगों को कुचला, मचा मौत का तांडव!