26 Feb. Vadodara: चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में चुनाव का ऐलान कर दिया। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। सुनील अरोड़ा ने कहा, असम में तीन चरणों में चुनाव होंगे। 27 मार्च को पहला चरण का चुनाव होगा। जबकि दूसरे चरण का चुनाव 1 अप्रैल को होगा। जबकि तीसरे चरण का चुनाव 6 अप्रैल को होगा।
असम में 31 मई, तमिलनाडु में 24 मई, वेस्ट बंगाल में 30 मई और पुडुचेरी में 8 जून को विधानसभा का कार्यकाल पूरा होगा। आयुक्त ने कहा, सभी मतदान केन्द्र ग्राउंड फ्लोर पर होंगे। 2 मई को सभी राज्यों के नतीजे आएंगे।
5 राज्यों में 824 सीटों पर मतदान होगा। इन राज्यों में 18.6 करोड़ मतदाता होंगे। अरोड़ा ने कहा, 5 लोगों से ज्यादा डोर टु डोर कैंपेन नहीं कर सकेंगे। वोट डालने का समय एक घंटा बढ़ाया गया है। एक हजार मतदाताओं पर एक मतदान केन्द्र बनाया जाएगा।
सीटों की स्थिति
पश्चिम बंगाल 294
पुडुचेरी 30
तमिलनाडु 234
असम 126
केरल 140
LIVE: #ElectionCommissionOfIndia announcing the schedule for holding General Elections to the Legislative Assemblies of Assam, Kerala, Puducherry, Tamil Nadu & West Bengal. #AssemblyElections2021 #ECI https://t.co/yS9EwLsH5w
— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) February 26, 2021
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल