पाकिस्तान में रविवार को आसिफ अली जरदारी ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली। देश के चीफ जस्टिस काजी फैज ईसा ने उन्हें इस्लामाबाद में मौजूद प्रेसिडेंशियल पैलेस ऐवान-ए-सद्र में शपथ दिलाई। इस दौरान प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ और पूर्व राष्ट्रपति आरिफ अल्वी भी मंच पर मौजूद रहे।
वहीं चारों प्रांतों के गवर्नर, हाईकोर्ट्स के चीफ जस्टिस समेत कई विदेशी डिप्लोमैट्स भी कार्यक्रम में शामिल हुए। वहीं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी जरदारी को राष्ट्रपति बनने की बधाई दी।
उन्होंने कहा- चीन-पाकिस्तान दो अच्छे दोस्त, भाई और पड़ोसी हैं। दो देशों की मजबूत दोस्ती हमारे लोगों के लिए एक खजाना है। पिछले कई सालों से हमने अलग-अलग क्षेत्रों में एक-दूसरे का सहयोग किया है। चीन-पाक इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। इससे हमारे द्विपक्षीय रिश्ते लगातार मजबूत हो रहे हैं।
More Stories
कांग्रेस नेता ने स्मारक विवाद को लेकर साधा केंद्र सरकार पर निशाना
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की गार्ड ऑफ ऑनर के साथ विदाई
सर्दियों में गुजरात का बदला मिजाज, 25 जिलों में आज ओलावृष्टि और बारिश की संभावना