03 Feb. Vadodara: बेंगलूरू में आज से एशिया के सबसे बड़े एयरो-शो ‘एयरो इंडिया’ की शुरुआत होने जा रही है। एयरो शो के जरिए भारत दुनिया को अपनी ताकत भी दिखाएगा। इसमें अमेरिकी विमान बी-1 लांसर भी शामिल होगा। भारत में अमेरिकी मामलों को देख रहे डॉन हेफलिन ने बताया कि इस साल हवाई प्रदर्शन में हमारे अहम विमान बी-1 लांसर को प्रदर्शित किया जाएगा। पहली बार अमेरिका ने एयरो इंडिया में हिस्सा लिया है।
एयरो इंडिया शो के उद्घाटन के बाद वायुसेना और एचएएल के बीच 83 अतिरिक्त एलसीए तेजस मार्क-1ए एयरक्राफ्ट्स का करार होगा। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वायुसेना प्रमुख भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली सीसीएस कमेटी ने इस करार को मंजूरी दी थी।
More Stories
अहमदाबाद में अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने से मचा हड़कंप
प्रभास की ‘Salaar 2’ होगी अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक: Prashanth Neel
पुणे में बेकाबू डंपर ने 9 लोगों को कुचला, मचा मौत का तांडव!