16-06-2023, Friday
भारत का कोई भी मैच पाकिस्तान में नहीं होगा
फाइनल भी श्रीलंका में खेला जाएगा
एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 पाकिस्तान और श्रीलंका में होगा। टूर्नामेंट के सिर्फ 4 मैच पाकिस्तान में और 9 मैच श्रीलंका में होंगे। फाइनल भी श्रीलंका में ही होगा। पाकिस्तान में भारत का एक भी मैच नहीं होगा। यह टूर्नामेंट 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच खेला जाएगा।
एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को दी है। टीम इंडिया ने पहले ही वहां खेलने से मना कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यह प्रपोजल दिया था कि भारत के सभी मैच श्रीलंका में कराए जाएं और बाकी मुकाबले पाकिस्तान में हों।
![](https://vnmtvnews.com/wp-content/uploads/2023/09/cropped-334932638_5761922917268107_7483947632124436142_n.jpg)
More Stories
ट्रंप ने पीएम मोदी को दी खास भेंट, फोटोबुक पर लिखा— ‘मिस्टर प्राइम मिनिस्टर, यू आर ग्रेट!’
जानें कौन है एलोन मस्क को चुनौती देने वाले भारतीय मूल के CEO अरविंद श्रीनिवास?
सुप्रीम कोर्ट से रणवीर इलाहाबादिया को झटका, RIR के खिलाफ जल्द सुनवाई की याचिका खारिज