गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के इस्तीफे के बाद नए मुख्यमंत्री को लेकर जो अटकलें चल रही थी, उसमें गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल का नाम अव्वल चल रहा था,लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने फिर एक बार सरप्राइज एलिमेंट ऐड करते हुए भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बना दिया है। मुख्यमंत्री बनने का नितिन पटेल के पास शायद यह आखिरी मौका था जो अब उनके पास नहीं रहा है। ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि नितिन पटेल का क्या होगा!! इस मामले नितिन पटेल ने मेहसाणा के ऑक्सीजन प्लांट में लोकार्पण के बाद कहा कि मैं मेहसाणा का हूं,और मुझे कोई लोभ लालच नहीं है।ऐसा मत समझना कि मैं अकेला रह गया हूं। जब तक लोगों के दिलों में हूं,मुझे कोई नहीं निकाल सकेगा। मैंने अपने राजनीतिक करियर में कई उतार चढ़ाव देखे हैं।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग