दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय ED के चौथे समन के बाद भी पेश नहीं हुए। उन्होंने इसके खिलाफ बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा कि ईडी का मकसद उन्हें गिरफ्तार करना है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “ED ने मुझे चौथा नोटिस भेजा है… यह सभी नोटिस अवैध और अमान्य हैं। यह नोटिस एक राजनैतिक षड्यंत्र के तहत भेजे जा रहे हैं। यह जांच 2 साल से चल रही है, 2 साल में इन्हें कुछ नहीं मिला… लोकसभा चुनाव के 2 महीने पहले अचानक मुझे नोटिस भेजकर क्यों बुलाया जाता है?… भाजपा ED को चला रही है… इनका मकसद है कि यह सब करके केजरीवाल को चुनाव प्रचार करने से रोको।”
आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने ईडी के 3 जनवरी के समन में एक पत्र लिखकर कुछ सवाल प्रश्नों का जवाब मांगा था। इसमें उन्होंने कहा था कि इस समन में ऐसी कोई जानकारी नहीं है, जिससे ये पता चले कि मुझे ईडी ने बुलाया क्यों है। ईडी के समन में यह स्पष्ट नहीं है कि उसने मुझे व्यक्तिगत तौर पर या दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर या फिर आम आदमी पार्टी के संयोजक के रूप में बुलाया है। बिना स्पष्ट जानकारी वाले इस प्रकार के समन पहले भी कोर्ट की ओर से गैर कानूी करार दिए जा चुके हैं और रद्द हो चुके हैं।
More Stories
पुनीत खुराना की आत्महत्या से पहले का कॉल रिकॉर्डिंग VIRAL ,पत्नी ने खूब बकी थी गालियां !
दिल्ली में AAP और BJP का आमना-सामना, PM की स्पीच का अरविंद केजरीवाल ने दिया मुहतोड़ जवाब
संध्या थिएटर भगदड़ मामले में ‘Pushpa 2’ अभिनेता अल्लू अर्जुन को बड़ी राहत