नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल को 50 दिनों की हिरासत के बाद शुक्रवार (10 मई) को अंतरिम जमानत दे दी गई। सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत दे दी है, जिसके बाद 2 जून को केजरीवाल को सरेंडर करना होगा। दिल्ली सीएम शुक्रवार शाम को ही तिहाड़ जेल से बाहर आये। इसके बाद आज उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
आप सब लोगों के बीच वापस लौट कर मुझे बेहद ख़ुशी हो रही है। हमें मिलकर अपने देश को तानाशाही से बचाना है, मैं अपनी पूरी ताक़त से लड़ूँगा, मुझे देश के 140 करोड़ लोगों का समर्थन चाहिए। https://t.co/QbUWA5dBHF
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 11, 2024
प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने बीजेपी से पूछा कि आपका प्रधानमंत्री कौन होगा? आप सोच रहे होंगे कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे, लेकिन नहीं, मोदी अगले साल 75 साल के हो रहे हैं। और खुद प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी के अंदर ये नियम बना दिया कि वो 75 साल की उम्र में रिटायर होंगे। पहले लालकृष्ण आडवाणी और फिर मुरली मनोहर जोशी रिटायर हुए। केजरीवाल ने कहा कि ऐसे में अगर बीजेपी की सरकार बनी तो गृह मंत्री अमित शाह देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘सभी को मेरी शुभकामनाएं। मैं 50 दिन बाद जेल से सीधे आपके पास आया, अच्छा लग रहा है। बजरंगबली की कृपा है। आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं को जेल भेज दिया गया। पीएम ने आप को कुचलने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने मुझे जेल भेज दिया। उन्होंने अपनी पार्टी में सबसे ज्यादा चोरों को शामिल किया। ‘ इसके अलावा सीएम केजरीवाल ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री मोदी देश के सभी नेताओं को खत्म करना चाहते हैं। प्रधानमंत्री मोदी सभी विपक्षी नेताओं को जेल भेजना चाहते हैं।’
‘लोग हमारे साथ हैं’: सीएम भगवंत मान
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जेल से रिहाई के बाद AAP की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा, ‘लोग हमारे साथ हैं।’
आपको बता दें कि जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सबसे पहले कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में पूजा की। इसके बाद वह अपनी पत्नी के साथ नवग्रह मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान शिव की पूजा की। इस दौरान सीएम भगवंत मान भी मौजूद रहे.
गौरतलब है कि केजरीवाल की जेल से रिहाई आम आदमी पार्टी के लिए बड़ी राहत है, क्योंकि वह आप के सबसे बड़े स्टार प्रचारक हैं। अरविंद केजरीवाल ऐसे समय में जेल से बाहर आए हैं जब दिल्ली, पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में चुनाव होने बाकी हैं। इन तीनों राज्यों में आम आदमी पार्टी की स्थिति काफी मजबूत है। जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल की तीनों राज्यों में रैलियां और रोड शो करने की योजना है।
More Stories
स्टेज 4 के कैंसर से 40 दिन में लौटी नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी, जानें कौन सा था वो राम बाण इलाज
उपचुनाव 2024: 50 सीटों पर उलटफेर, भाजपा और ममता बनर्जी ने किया अपना दबदबा साबित, विपक्षी दलों को लगे जोरदार झटके
गुजरात में भाजपा की बड़ी वापसी: वाव सीट पर स्वरूपजी ठाकोर की ऐतिहासिक जीत