मध्य प्रदेश के मंदसौर के सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों की इतनी बड़ी लापरवाही सामने आई है कि एक महिला 10 साल से जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है।
मध्य प्रदेश के मंदसौर के सीतामऊ की रहने वाली एक महिला ने 10 साल पहले शामगढ़ के स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी का ऑपरेशन करवाया था, उस दौरान डॉक्टर ने लापरवाही बरतते हुए आर्टरी फोर्सेप्स महिला के पेट में ही छोड़ दिया, इसके बाद से महिला गंभीर रूप से बीमार होने लगी और एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल भटकती रही, लेकिन कोई उसका ठोस इलाज नहीं कर पाया।
पिछले महीने पीड़ित महिला को गुजरात के अहमदाबाद सिविल अस्पताल में रेफर किया गया। यहां डॉक्टरों ने महिला का सफल ऑपरेशन कर पेट में सालों से पड़े आर्टरी फोर्सेप्स को बाहर निकाला।
इस मामले पीड़ित महिला के पति निलेश हरगौड़ ने डॉक्टरों की लापरवाही की शिकायत मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री जिला कलेक्टर विधायक समेत सभी से की है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल