CATEGORIES

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
Wednesday, April 16   12:50:36

महाशिवरात्रि के आसपास देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, गुजरात में पढ़ेगी गर्मी

आगामी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि मनाने के लिए देशभर में उत्साह का माहौल है। इसी बीच, एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर-पश्चिम भारत में 25 से 27 फरवरी के बीच व्यापक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए पूर्वी भारत में 22 और 23 फरवरी को गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। कई राज्यों में तेज़ हवाएं और बिजली गिरने जैसी घटनाएं हो सकती हैं, जिससे मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। हालांकि, गुजरात में इसका कम असर होगा, लेकिन गर्मी में बढ़ोतरी होगी।

24 फरवरी की रात एक और पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर-पश्चिम भारत में मौसम में भारी बदलाव देखने को मिलेगा। इसके अनुसार, 25 से 27 फरवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। वहीं, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान बढ़ने के साथ ही गर्मी का अहसास होगा। गुजरात में अगले दो दिनों तक मौजूदा मौसम बना रहेगा, लेकिन इसके बाद तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है।

मौसम विशेषज्ञ अंबालाल पटेल के अनुसार, 24 से 28 फरवरी के बीच और फिर 7 से 10 मार्च के दौरान गुजरात के कुछ हिस्सों में असमय बारिश हो सकती है। मार्च माह में गर्मी की शुरुआत होती है, ऐसे में यह अनियमित बारिश फसलों को नुकसान पहुंचा सकती है। बाजरा, मक्का और अन्य गर्मी के फसलों को इससे हानि होने की आशंका है। पहले चरण में उत्तर गुजरात सहित अन्य क्षेत्रों में असमय बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा, राज्य के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की भी संभावना है।