CATEGORIES

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
Monday, April 21   9:25:30

Real huge avalanche comes from a big mountain (Shkhara, 5,193 m), Caucasus, Kabardino-Balkaria, Bezengi region, Russia

एवलॉन्च के बाद आर्मी ने बचाईं जिंदगियां, बर्फ में फंसे 30 लोगों को रेस्क्यू किया

कश्मीर के कुपवाड़ा में 17 और 18 जनवरी को दो बार एवलॉन्च आया। इसके बाद सड़कों पर लोग और गाड़ियां फंस गए। आर्मी के जवानों ने मंगलवार को 30 लोगों की जान बचाई। इसके अलावा सड़कें भी क्लियर कीं, ताकि गाड़ियां सर्दी के मौसम में भी चल सकें।

आर्मी एंड जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स (GREF) ने चौकीबल-तंगधार रोड पर खूनी नाला और एसएम हिल के पास फंसे लोगों को बचाया। जैसे ही हिमस्खलन के बाद आर्मी को सिविलियंस से फंस जाने की सूचना मिली, 2 रेस्क्यू टीम को तुरंत घटनास्थल पर भेजा दिया गया। इनमें एवलॉन्च रेस्क्यू टीम भी शामिल थीं। इनमें से 14 को रेस्क्यू कर नीलम पास लाया गया और 16 सिविलियंस को साधना पास लाया गया। इन्हें खाना और मेडिकल हेल्प दी गई। साथ ही रात गुजारने की व्यवस्था भी कराई गई।

कश्मीरियों ने आर्मी का शुक्रिया अदा किया
खतरनाक मौसम के बावजूद सेना ने 18 जनवरी को सड़कों पर फंसे 12 वाहनों के लिए बर्फ भी क्लियर की। आर्मी को बर्फ हटाने में 5 से 6 घंटे का समय लगा। पिछले साल भी आर्मी ने खूनी नाला के पास से लोगों को रेस्क्यू किया था। यह इलाका एवलॉन्च और भारी बर्फबारी के लिए जाना जाता है। कुपवाड़ा के एक नागरिक ने बताया कि हम आर्मी के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने सिविलियंस की जान बचाई। रोड, स्कूल और दूसरी बेसिक जरूरतों के लिए हम आर्मी पर बहुत ज्यादा निर्भर हैं