होंगझोउ में चल रहे एशियन गेम्स का आज 12वां दिन है। आर्चरी के कंपाउंड राउंड में ज्योति सुरेखा, अदिति गोपीचंद स्वामी और परनीत कौर की तिकड़ी ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। इसके साथ ही 19वें एशियन गेम्स में भारत के 82 मेडल हो गए हैं। जिसमें 19 गोल्ड शामिल है।
ये भी बढ़ें – एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में Indian Cricket Team
भारत पहले ही अपने ऑल टाइम बेस्ट परफॉर्मेंस को पीछे छोड़ चुका है। 2018 एशियन गेम्स में भारत ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 70 मेडल जीते थे। जिसमें 17 गोल्ड शामिल थे।

More Stories
गुजरातियों का क्रिकेट मैदान पर दबदबा! जीत के बाद हार्दिक, अक्षर और जडेजा ने मैदान पर बैठकर खिंचवाई फोटो
तुम अबला नहीं, रानी नहीं, “अप्सरा हो” , महिला दिवस पर एक ख़ास संदेश
राहुल गांधी का गुजरात दौरा: कांग्रेस में बदलाव की जरूरत, बब्बर शेरों को चेन से मुक्त करने की बात