04-10-22
प्रधानमंत्रीजी आप चीते ले आए, मेरे जगुआर और ब्लैक पैंथर को भी बचा लीजिए
फरवरी में रूस ने जब यूक्रेन पर हमला किया, तब सभी वहां से अपनी जान बचाकर भाग रहे थे। तभी पूर्वी यूक्रेन में लुहांस्क के कस्बे स्वावतोव में रहने वाले भारतीय मूल के डॉक्टर गिरिकुमार पाटिल ने कसम खाई कि चाहे जो हो जाए वे अपने दोनों बच्चों को छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे।गिरिकुमार के पास 24 महीने का एक मेल जगुआर और 14 महीने की फीमेल ब्लैक पैंथर है। वे उन्हीं को अपना बच्चा कहते हैं। गिरिकुमार ने दोनों को 2020 में यूक्रेन की राजधानी कीव से खरीदा था। गिरिकुमार को युद्ध की वजह से अपना शहर छोड़ना पड़ा, लेकिन दोनों जानवर वहीं रह गए।
गिरिकुमार चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके दोनों पालतू जानवरों को बचाने के लिए आगे आएं। वे कहते हैं कि मेरे दोनों बच्चे बहुत खतरनाक हालात में हैं। वहां बहुत बमबारी हो रही है।
मैं PM मोदी से अपील करता हूं कि वे किसी भी तरह मेरे जगुआर और पैंथर को भारत मंगवा लें और उन्हें हैदराबाद या आंध्र प्रदेश के किसी चिड़ियाघर में रखवा दें। या उन्हें किसी जंगल में ही छोड़ दें। वे भले ही मुझसे अलग हो जाएं, लेकिन उनकी जान बच जाए।
प्रधानमंत्री अफ्रीका से चीते लाए हैं। वे चाहें तो मेरे जगुआर और ब्लैक पैंथर को भी भारत ला सकते हैं। अगर वे ऐसा करेंगे तो मैं अपने सारे दुख भूल जाऊंगा।
More Stories
सूरत में खुला फर्जी अस्पताल का काला धंधा: बिना डिग्री के डॉक्टरों का खेल, प्रशासन की लापरवाही पर सवाल!
UP में 3 दिन तक फ्री दिखाई जाएगी ‘The Sabarmati Report’, जानें CM योगी ने फिल्म देखकर क्या कहा-
पाकिस्तान की शर्मनाक करतूत: शहीद सैनिकों के शव गधे पर लादकर ले जाने का वीडियो हुआ वायरल!