01 Feb. Vadodara: आखिरकार अनुष्का शर्मा ने अपनी न्यू बॉर्न बेबी गर्ल की आज पहली झलक सोशल मीडिया पर साझा कर दी है। उन्होंने जिस तस्वीर को शेयर किया है, उसमें वे वामिका यानी कि अपनी बेटी को बाहों में लिए दिख रही हैं। उनके पति और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली उनके बगल में खड़े हैं और दोनों बेटी को प्यार से देखते नजर आ रहे हैं।
अनुष्का ने अपनी पोस्ट में यह खुलासा भी किया है कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम वामिका रखा है। साथ ही दुआ और शुभकामनाएं देने वालों का शुक्रिया अदा भी किया है। अनुष्का द्वारा शेयर की गयी तस्वीर पर कोहली ने कमेंट किया- मेरी पूरी दुनिया एक फ्रेम में।
View this post on Instagram
अनुष्का ने अपने कैप्शन में लिखा, “हम प्यार और आभार के साथ रह रहे थे, लेकिन नन्ही वामिका हमें अलग स्तर पर ले आई है। आंसू, हंसी, चिंता, परम सुख..इन सभी इमोशंस का अनुभव हमने पल भर में कर लिया। हमारी नींद उड़ी है, लेकिन दिल भरे हुए हैं। आप सबकी दुआओं और प्रर्थानाओं के लिए शुक्रिया।”
More Stories
पुणे में बेकाबू डंपर ने 9 लोगों को कुचला, मचा मौत का तांडव!
देशभर में 45 स्थानों पर लगा रोजगार मेला, PM मोदी ने 71 हजार लोगों को बांटे जॉइनिंग लेटर
यूपी में खालिस्तानी आतंकियों का सफाया, 3 आतंकी ढेर