20-02-2024
फेमस टीवी एक्टर ऋतुराज सिंह का निधन हो गया है। 59 साल के ऋतुराज को बीती रात हार्ट अटैक आया। वो पैनक्रियाज से रिलेटेड बीमारी से जूझ रहे थे और हॉस्पिटल में एडमिट थे।
ऋतुराज ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1989 में रिलीज हुई एक टेली फिल्म से की थी। इसके बाद उन्होंने मशहूर टीवी शो ‘तोल मोल के बोल’ होस्ट किया। इसके अलावा वो ‘ज्योति’, ‘CID’, ‘अदालत’, ‘दिया और बाती हम’ समेत कई टीवी शोज में नजर आए। उनका आखिरी टीवी शो रूपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ था। इसमें वो यशपाल के रोल में नजर आए थे।
टीवी के अलावा ऋतुराज ने ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’, ‘सत्यमेव जयते 2’ और ‘यारियां’ जैसी फिल्मों में और ‘क्रिमिनल जस्टिस’, ‘बंदिश बैंडिट्स’ और ‘मेड इन हेवन’ जैसे वेब शोज में भी काम किया।
थिएटर के दिनों में शाहरुख के साथ किया काम
मई 1964 में कोटा राजस्थान में जन्मे ऋतुराज ने अपनी स्कूलिंग दिल्ली से की थी। कॉलेज के दौरान वो दिल्ली के मशहूर बैरी जॉन थिएटर ग्रुप से जुड़ गए, जहां उन्होंने कई सालों तक काम किया। इस दौरान ऋतुराज की दोस्ती शाहरुख समेत कई और एक्टर्स के साथ हुई।
एक इंटरव्यू में अपने पुराने दिनों को याद कर ऋतुराज ने बताया था शाहरुख खान के टीवी शो ‘फौजी’ के डायरेक्टर कर्नल राज कपूर ऋतुराज को लेकर भी एक फिल्म बनाने वाले थे। हालांकि, यह फिल्म तो नहीं बन पाई पर इस टॉपिक पर एक शॉर्ट फिल्म जरूर बनी जो दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। इस फिल्म का नाम ‘ईमान’ था और इसमें ऋतुराज ने एक ईमानदार ऑफिसर का रोल प्ले किया था।
More Stories
दिल्ली में शराब नीति को लेकर CAG रिपोर्ट का खुलासा: सरकार को 2026 करोड़ का राजस्व घाटा, गड़बड़ियों के आरोप
प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर अयोध्या में उत्सव: रामलला का पंचामृत अभिषेक, योगी ने की पूजा
उत्तराायण में मस्ती, वासी उत्तराायण में डबल मस्ती! 14-15 जनवरी को पवन रहेगा शानदार, पतंगबाजों को होगा मज़ा