देश भर में कोरोना से जीत हासिल करने के लिए पूरे देश मैं टिकाकरण की प्रक्रिया जारी है।
1 मई से सभी व्यस्कों को टीके लगना शुरू होने वाले है। इससे कही न कही कोरोना की इस दूसरी लहर को थामने में थोड़ी मदद मिल सकेगी।
आइए आज कुछ उन सवालों के ऊपर गौर करते है, जो कहीं ना कहीं टिकाकरण से पहले आपके लिए जानना ज़रूरी है।
1. मैं 18+ हूं, क्या मैं सीधे अस्पतालों में जाकर टिकाकरण कटवा सकता हूं?
नही, आप सीधे अस्पताल मे जाकर टीकाकरण नही करवा सकते है। आपको सूचित कर दे की भारत सरकार ने इसके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की हैजिसके जरिए 18 से 42 वर्ष की आयु वाले भारतीय अपना पंजीकरण कर अपना टीककरण करवा सकते है।
और याद रखिए गा, www.cowin.gov.in पर ही अपना पंजीकरण करवाए, और किसी भी गलत अफवाह या वेबसाइट के जाल में न फसे।
2. टीककरण के पंजीकरण के लिए कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत है?
पासपोर्ट साइज फोटो के साथ नीचे दिए किसी भी ID Proof से अपना पंजीकरण किया जा सकेगा।
जैसे कि, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैनकार्ड, पासपोर्ट, पेंशन डॉक्यूमेंट, वोटर ID, बैंक पासबुक आदि।
3. क्या पहले और दूसरे डोज के लिए अलग अलग पाजीकरण करवाना होगा?
नही, एक बारी पंजीकरण होने के बाद वो एक व्यक्ति आगे होने वाली सभी टीकाकरण के लिए योग्य हो जाता है।
आगे होने वाले सभी टिकाकरण की सूचना आपको मोबाइल SMS के जरिए देसी जायेगी।
4. क्या महिलाएं माहवारी के दौरान टीका लगा सकती है?
जी हां! ऐसा साफ ज़ाया किया गया है की कोविड के टीके का महिलाओं के माहवारी के दौरान होने वाली किसी भी प्रक्रिया से किसी भी तरह का लेना देना नही है।
5. टीकाकरण से पहले क्या करें?
कोई भी खास एहतियात बरतने की जरूरत नहीं है, आप अपना नाश्ता करके जा सकते है।
लेकिन आगर आप कोरोना से संक्रमित है तो उसके ठीक होने के 4 से 6 हफ्तों के बाद ही टीका लगवाने जाए। और आगे आपको कोई भी बीमारी – जैसे की बुखार, जुखाम, खासी या कमजोरी हो तो उस दिन टीका लगवाने न जाए।
बाकी टीकाकरण के लिए किसी भी प्रकार की रोक टोक नही है।
6. टिका लगवाने के बाद क्या करना है?
टिकाकरण के बाद उस व्यक्ति को टीकाकरण केंद्र मैं आधे घंटे के लिए रुकना होगा, आगर टीके का कुछ अतिरिक्त आसार होगा तो तुरंत ही आपका इलाज किया जाएगा।
टिका लगवाने के 1 से 2 दिनों तक कुछ लोगों को बुखार, थकावट या कमजोरी सी महसूस होती है, लेकिन यह लक्षण अपने आप 1 से 2 दिनों में ठीक हो जाते है।
यदि फिर भी, आपको ज्यादा तकलीफ हो तो Help Line number 1075 पर संपर्क करके अपनी समस्या का संधान ले सकते है।
7. किन्हें वैक्सीन नहीं लगवानी चाहिए?
– कोरोना की पहले डोज से आपको गंभीर एलर्जी हुई हो।
– आप गर्भवती हों या आप स्तनपान करा रही हों।
– आपको कोरोना के लक्षण हों।
– आप अन्य किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं तो डॉक्टर की सलाह लें।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल