कोरोना वायरस के वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर चिंताओं के बीच फ्रांस में नया वैरिएंट सामने आया है, जिसे फिलहाल ‘IHU’ नाम दिया गया है। वैज्ञानिकों के अनुसार, यह ओमिक्रोन से कहीं अधिक घातक है और उन लोगों को भी संक्रमित करने की क्षमता रखता है, जो वैक्सीन लगवा चुके हैं या एक बार संक्रमित होने के बाद, जिनके बारे में माना जाता है कि उनमें इम्युनिटी विकसित हो गई होगी, उन्हें भी संक्रमित कर सकता है।
वैज्ञानिकों के मुताबिक, फ्रांस में कोरोना वायरस का जो वैरिएंट सामने आया है, उसके 46 म्यूटेशन हो सकते हैं। अब तक इस वैरिएंट के 12 केस सामने आए हैं। ये सभी अफ्रीकी देश कैमरून की यात्रा से लौटे थे, जिसके तीन दिन बाद उन्होंने सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की थी, जिसके बाद उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए। सैंपल नवंबर 2021 के मध्य में लिए गए थे, जिसकी जांच के बाद नए वैरिएंट की जानकारी सामने आई।
More Stories
जहाँ चाह, वहाँ राह ; उम्र के बंधनों को तोड़कर 70 की आबा ने शुरू किया अपना बिज़नेस
रक्षित कांड पर जानवी कपूर का तीखा वार , किया ‘Another Round’ का जिक्र!
वडोदरा हिट एंड रन कांड: आठ लोगों को कुचलने वाला रक्षित चौरसिया अब ज्यूडिशियल कस्टडी में