वड़ोदरा शहर में हाल ही में न्यू वीआईपी रोड पर एक नाबालीग बच्ची को 3 लोगों ने बस में खींच कर ले जाकर उस पर बलात्कार किया।इस घटना की खबर से वडोदरा शहर में हड़कंप मच गया है।दुख की बात तो यह है कि शुरुआती चार दिनों तक पुलिस ने उसके चाचा द्वारा की गई शिकायत दर्ज ही नही की ।और हरनी वारसिया थाने के चक्कर लगवाए।अब पुलिस ने पोक्सो एक्ट अंतर्गत शिकायत दर्ज कर आरोपियों की खोज शुरू की है। एक तरफ पुलिस स्टेशंस पर ..मे आई हेल्प यू… के बोर्ड लगाकर नागरिकों को किसी भी समस्या के लिए पुलिस तक पहुंचने की सलाह दी जाती है ,तो दूसरी ओर इतनी खतरनाक दुर्घटना के बावजूद भी पुलिस मदद नहीं करती ,और पीड़ित को जहा तुरंत न्याय और सहायता की जरूरत होती है, तब सहायता नहीं मिलती, और आरोपियों को भाग जाने का पूरा अवसर मिल जाता है।
More Stories
सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आत्महत्या की चौंकाने वाली घटना, CISF जवान ने खुद को मारी गोली
World Braille Day 2025: ब्रेल की क्रांतिकारी कहानी
कब है Makar Sankranti 2025? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि