CATEGORIES

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
Sunday, December 22   4:10:51

**EDS: VIDEO GRAB** Kuno: A cheetah after being released inside a special enclosure of the Kuno National Park in Madhya Pradesh, Saturday, Sept. 17, 2022. Three of the eight cheetahs brought from Namibia were released as part of a programme to reintroduce the feline in India, seven decades after it was declared extinct in the country. (PTI Photo)(PTI09_17_2022_000044B)

कूनो में एक और चीते की मौत,आखिर क्यों मर रहे है चीते!!

15-07-2023

मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत हो गई है। अफ्रीका से लाए गए मेल चीते सूरज का शव बरामद हुआ है। कूनो में पिछले चार महीने में 8 चीतों की मौत हो चुकी है,जबकि इसी हफ्ते मरने वाला ये दूसरा चीता है।
अधिकारियों ने बताया कि वे चीता सूरज की मौत के सही कारण का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। इससे पहले मंगलवार को एक नर चीता तेजस की मौत हुई थी। बताया गया कि मादा चीता के साथ हिंसक लड़ाई में वह जख्मी हो गया था। जिससे उसकी जान गई थी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में तेजस और सूरज चीते के बीच हिंसक झड़प हुई थी। जिसमें तेजस की गर्दन पर गहरा घाव हो गया था। इसके बाद मंगलवार को उसकी मौत हो गई। वहीं इस संघर्ष में सूरज भी गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसका शुक्रवार को शव मिला। इसके अलावा अग्नि नाम का चीता भी घायल है, उसके पैर में फैक्चर है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने इस पर कहा कि कूनो में लगातार चीतों की मौत होने के बावजूद अब तक ऐसी कोई योजना सामने नहीं आई है। जिसमें इन वन्य प्राणियों के जीवन को संरक्षित करने की कोई पहल की गई हो। उन्होंने कहा कि राजनीतिक प्रदर्शन-प्रियता के लिए वन्य प्राणियों को शोभा की वस्तु नहीं बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही ऐसा कोई प्लान बने, जिसमें प्राणियों के जीवन की रक्षा हो सके।